जीवन खुशियों से भरे, आओ बिलासपुर योग करें
21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां शुरू
‘‘ 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ के द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं क्योंकि संस्था के द्वारा हर माह के तृतीय रविवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसके अंतर्गत संस्था के सभी सेवाकेन्द्रों में सायं 6.30 से 7.30 बजे योग साधना किया जाता है। इसी श्रृंखला में नॉर्थ ईस्ट रेल्वे इंस्टीट्यूट के ऑडिटोरियम में आयोजित अनमोल-रिष्ते कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह के समक्ष ब्रह्माकुमारीज़ मेडिटेषन की सीसीएन आराधना चैनल पर प्रस्तुति के लिए ‘जीवन खुषियों से भरे, आओ बिलासपुर योग करें’ सीडी का विमोचन किया गया।’’
उक्त जानकारी ब्रह्माकुमारीज़ टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी जी ने दी। आपने बताया कि योग दिवस के अवसर पर 15 जून से सात दिवसीय योग शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है।
मुम्बई से पधारे एक्सपर्ट्स के सानिध्य में ऊंची सोच, युवा की खोज शिविर का आयोजनः-
साथ ही 8 से 12 जून सायं 7 से 8.30 बजे युवाओं के लिए भी शिविर का आयोजन टिकरापारा सेवाकेन्द्र में किया जा रहा है। जिसका थीम है- ऊंची सोच, युवा की खोज। जिसमें इंटरनेट से इनरनेट, सकारात्मक परिवर्तन, हीलिंग एडीक्शन, वैल्यू फॉर वैल्यूज़, माई रियल कनेक्शन जैसे विषयों पर व्याख्यान देने के लिए मुम्बई के राजयोग प्रशिक्षक एक्सपर्ट्स बहनें बिलासपुर पहुंच रहे हैं।
भ्राता सम्पादक महोदय,
दैनिक………………………..
बिलासपुर (छ.ग.)