Connect with us
 

Rajrishi

योग से आती है नियंत्रण शक्ति- ब्र.कु. मंजू दीदी

योग से आती है नियंत्रण शक्ति- ब्र.कु. मंजू दीदी 
अच्छा बनने का संकल्प ही अच्छा बना देगा।
रेल्वे प्रार्मरी हिन्दी मीडियम स्कूल में अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बच्चों को योग करने की प्रेरणा देने के लिए ब्रह्माकुमारीज टिकरापारा की बहनो को आमंत्रित किया गया।
DSCN0443
DSCN0487DSCN0603
‘‘हमें अपने जीवन में दिव्य गुणों की खुषबू को भरना है। हम फूल तभी बन पाऐंगे जब स्वयं को ज्ञान, गुण, और षक्तियों से भरपूर करेंगे। इसलिए हमें प्रतिदिन योगाभ्यास करना चाहिए, स्कूल एक विद्या का मंदिर है जहॉ ज्ञान के आधार पर स्वर्णिम भविष्य की नींव आप जैसे विद्यार्थियों को तैयार किया जाता है। यदि कभी हमारे माता, पिता, षिक्षक हमें कोई कार्य करने से मना करते या रोकते हैं तो हमें उनसे नाराज नहीं होना है क्योंकि यदि वो ऐसा करेंगे तो उसमें भी हमारी भलाई ही होगी। हमें कभी भी क्रोध नहीं करना चाहिए। क्योंकि 5 मिनट क्रोध करने से हमारे 2 धण्टे की कार्य करने की क्षमता समाप्त हो जाती है और 20 मिनट का पावरफुल राजयोग मेडिटेषन हमारे 8 घण्टों की थकान को दूर कर देता है।
उक्त बातें रेल्वे प्राइमरी हिन्दी मीडियम स्कूल में विद्यार्थियों और षिक्षकों को योग की प्रेरणा देते हुए ब्रह्माकुमारीज़ टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्र.कु मंजू दीदीजी ने कही। आपने बताया कि, आज के समय में योगाभ्यास करना सभी के लिए जरूरी हो गया हैं क्योंकि अपने हर कार्य को सुचारू रूप से करने के लिए शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक रूप से भी सषक्त रहना आवष्यक है और मन से स्वस्थ रहने के लिए आपने बताया कि हमें टी.वी नहीं देखना चाहिए क्योंकि इससे हमारी ऑंखों के साथ-साथ मन पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है क्योंकि हम जो भी देखेंगे या सुनेंगें वही हमारे अवचेतन मन में चला जायेगा। हम जैसा सोचेंगें वैसे ही बनते जायेंगे और जैसे हमारे कर्म होंगे वैसा ही हम फल पायेंगे इसलिए हमें हमेंषा अच्छे काम ही करना चाहिए क्योकि अच्छा बनने का संकल्प ही हमें अच्छा बना देगा।
सेवाकेन्द्र की बहने, ब्र.कु शषि और संगीता बहन ने भी बच्चो को प्रेरणा देते हुए जीवन मे योग का महत्व बताया और गौरी बहन एवं संगीता बहन ने योग व आसनो के अभ्यास करवाए। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों के साथ षिक्षकगण, प्राचार्य एवं योगा प्रषिक्षक उपस्थित थे।
भ्राता सम्पादक महोदय,
दैनिक………………………..
बिलासपुर (छ.ग.)

 

Continue Reading
Advertisement