प्रेस-विज्ञप्ति
पत्रकारों के आंतरिक सषक्तिकरण के लिए योग जरूरी – कमल दीक्षित
ब्रह्माकुमारीज़ टिकरापारा में किया गया मीडियाकर्मियों का सम्मान समारोह
‘‘आज के समय में पत्रकारों के कार्य का स्पान छोटा हो गया है, जिसके आउटपुट के रूप में तनाव व दबाव देखने को मिल रहा है मूल्यों में बिखराव आ चुका है, जिसका असर जीवन में दिखायी देता है। वास्तव में पत्रकारों एवं उसके नियंत्रणकर्ताओं के उद्देष्य समान होने चाहिये यदि उनमें द्वंद होगा तो कार्य में सफलता नहीं मिलेगी। मीडिया का लक्ष्य सेवा व सामाजिक सरोकार होना चाहिये। इसके लिए मीडियाकर्मियों का आंतरिक सषक्तिकरण आवष्यक है जो कि जीवन में सकारात्मकता व योग को स्थान देने से ही संभव है। योग से मन की शांति, एकाग्रता व स्थिरता बढ़ती है जिससे हम जीवन में या अपने कार्यक्षेत्र में आने वाले चुनौतियों का सामना कर सकते हैं।
उक्त बातें ब्रह्माकुमारीज़ टिकरापारा सेवाकेन्द्र में मीडियाकर्मियों के लिए आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माखन लाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विष्व विद्यालय के पूर्व प्राचार्य भ्राता कमल दीक्षित जी ने कही। आपने पूर्व व वर्तमान की पत्रकारिता में अंतर स्पष्ट करते हुए सफलता प्राप्त करने के लिए अपने अनुभवयुक्त विचार रखे।
योगी और पत्रकार कर सकते हैं वेदनाओं को समाप्त- संजय अग्रवाल
कार्यक्रम में विषिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पतंजलि के केन्द्रीय प्रभारी भ्राता संजय अग्रवाल जी के छ.ग. योग आयोग के अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर ब्रह्माकुमारीज़ की ओर से सम्मान किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में योग का बहुत महत्व है और उससे भी अधिक महत्व तो पत्रकारों का है जो योग को संसार के कोने-कोने में स्थित लोगों तक पहुंचाते हैं। हालांकि पत्रकारों का जीवन बहुत ही व्यस्त होता है उन्हें दिन या रात कभी-भी किसी घटना की खबर के लिए जाना पड़ जाता है लेकिन उन्हें दिन में कम से कम आधे घण्टे का समय किसी भी पद्धति से योग, आसन, ध्यान करना बहुत जरूरी है क्योंकि हर कार्य के लिए एकाग्रता जरूरी है जो कि योग से ही संभव है। जो स्वयं के लिए जीता है वो तो मर जाता है लेकिन जो दूसरों के लिए जीता है उसका स्मरण होता है। दुनिया में वेदों को समझने से पूर्व वेदनाओं को समझना जरूरी है और यदि योगी व पत्रकार मिलकर कार्य करें तो सभी की वेदनाओं को समाप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम के अंत में कमल दीक्षित जी एवं सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी जी के द्वारा सभी मीडियाकर्मी भाई-बहनों को ईष्वरीय सौगात दी गई एवं ब्रह्माभोजन कराया गया।
भ्राता सम्पादक महोदय,
दैनिक………………………..
बिलासपुर (छ.ग.)