Connect with us
 

Rajrishi

Yoga Training at Bahatarai stadium of Bilaspur and Sanskrit Bhawan of Bilha

Yoga Training is being conducted at the Bahatarai stadium of Bilaspur and Sanskrit Bhawan of Bilha in about 65 Development Blocks in all Gram Panchayats.  250 participants are taking benefit from the Yoga training at Bilha Development block.

DSC07833 DSC07846 DSC07862 DSC07885

प्रेस-विज्ञप्ति
बिल्हा विकासखण्ड में 250 प्रतिभागी ले रहे योग प्रषिक्षण
बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम व बिल्हा के सांस्कृतिक भवन में चल रहा प्रषिक्षण

‘‘छ.ग. योग आयोग के तत्वाधान में बिलासपुर व सरगुजा सम्भाग के 65 विकासखण्डों के समस्त ग्राम पंचायतों में 10 जनवरी से 14 जनवरी तक पांच दिवसीय योग प्रषिक्षण की शुरूआत हो गई है। वहीं बिल्हा विकासखण्ड के अंतर्गत बिल्हा के सांस्कृतिक भवन व बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में आज लगभग 250 प्रतिभागियों का पंजीयन हुआ। जिस ग्राम पंचायत से प्रतिभागी नहीं पहुंचे है वहां के सचिवों से संपर्क किया जा रहा है। जिससे कल प्रतिभागियों की संख्या और बढ़ने की संभावना है।
आज बहतराई स्टेडियम में स्वयं योग आयोग की सदस्य, ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी ने मास्टर ट्रेनर्स के साथ यौगिक जॉगिंग के 12 स्टेप्स, सूर्य-नमस्कार, आसनों व योगनिद्रा का अभ्यास कराया, वहीं बिलासपुर महिला पतंजलि योग समिति की अध्यक्षा बहन श्रीमति हेमलता साहू ने प्राणायाम का अभ्यास कराया। आतिथेय उद्बोधन के लिए आज पं. सुंदरलाल शर्मा मुक्त विष्वविद्यालय से पधारे रजिस्ट्रार, भ्राता राजकुमार सचदेव जी ने भारत की व छत्तीसगढ़ की संस्कृति को अपनाने व स्वामी विवेकानंद जी आदर्शों को जीवन में धारण करने की बात कही।
इस अभियान को सफल बनाने के लिए छ.ग. योग आयोग द्वारा प्रषिक्षित बिल्हा ब्लॉक के जिला-संवाहक अविनाष दुबे व वर्षा ठाकुर सहित लगभग 40 मास्टर ट्रेनर्स पूर्ण समर्पण भाव के साथ लगे हुए हैं। इस कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए समाज कल्याण विभाग, नगर निगम व बिल्हा जनपद के द्वारा सहयोग मिल रहा है।
जीवन मूल्यों पर आधारित व्याख्यान देते हुए व योग आयोग के इस प्रषिक्षण अभियान का उद्देष्य बताते हुए मंजू दीदी ने कहा कि स्वच्छ, स्वस्थ एवं व्यसनमुक्त जीवन के लिए योग को अपनाना बहुत आवष्यक है। और गांव के हर एक व्यक्ति तक योग को पहुंचाना हमारा कर्तव्य है। योग केवल हठयोग की बात नहीं है, मात-पिता की सेवा करना, दूसरों की वेदनाओं को समझना, उनके लिए जीवनोपयोगी बनना ही सच्चा योगी बनना है। अंत में सभी ने मिलकर मां भारती की आरती की।

भ्राता सम्पादक महोदय,
दैनिक………………………..
बिलासपुर (छ.ग.)

 

Continue Reading
Advertisement