Connect with us
 

Rajrishi

Intellectual session for NSS camp students at Baima-Nagoi High School at Bilaspur by Brahma Kumaris

Intellectual session was organised  for NSS camp students at Baima-Nagoi High School at Bilaspur by the Brahma Kumaris. Brahma Kumari Manju didi explained the youth on how to save the self from wrong company and desires. She taught the method of Rajayoga Meditation for improving concentration power.
‘‘स्वच्छ भारत अभियान के अंर्तगत पर्यावरण के साथ मानसिक प्रदूषण को भी दूर करने की आवष्यकता है, इसके लिए आत्म अनुषासन जरूरी है। वर्तमान जीवन शैली से, फिल्मों से, गलत संग से, टीवी, मोबाईल आदि के गलत प्रयोग से, शारीरिक आकर्षण के प्रभाव में आने से आज के युवाओं की बुद्धि में भटकाव उत्पन्न हो गया है, पवित्रता खंडित हो गई है, एकाग्रता नष्ट हो गई है जिससे वे अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर पा रहे हैं। आध्यात्मिकता को अपने दैनिक जीवन में स्थान देकर या ऐसे षिविरों में शामिल होकर हम स्वयं को इन बातों से बचा सकते हैं। हम स्व-निर्मित हैं इसलिए स्व की रक्षा करना भी स्वयं का कर्तव्य है, इच्छाएं कभी अच्छा बनने नही देंगी। स्वयं की उन्नति के लिए हमें मर्यादाओ में रहना होगा व इच्छा और अनुमान से बचना होगा नहीं तो बुरी या गलत भावनाओं वाले लोग रावण की तरह अपने वष में कर लेंगें।’’
ये बातें छ.ग. योग आयोग की सदस्य व टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी जी ने बैमानंगोई के शासकीय कन्या उच्च. माध्य. शाला में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना की युवा छात्राओं को संबोधित करते हुए कहीं। आपने षिक्षकां से अनुरोध किया कि बेटियों को नकारात्मता रूपी बाहरी प्रदूषण से बचाने का पूरा प्रयास करें। दीदी जी ने युवा छात्राओं का आत्म बल बढ़ाते हुऐ कहा कि नारी शक्ति ने जरूर ऐसे श्रेष्ठ कर्म किये हैं जो उनकी महिमा नदियों के रूप में, मातृभूमि के रूप में, गौ माता के रूप में की गई है। साथ ही ज्ञान, धन और शक्तियों की देवी के रूप में पूजन श्ी किया जाता है। अंत में दीदी ने सभी छात्राओं से, ‘‘नारी करेगी जब श्रेष्ठ आचरण, तो दुनिया कहेगी वंदे मातरम‘‘ का उद्धोष कराकर सभी का उमंग बढ़ाया।
इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य शैलेष चौबे, डॉ. संगीता शुक्ला, डॉ. कावेरी दावरकर, डॉ. आगर, नमिता पाण्डे, विष्वकर्मा मैडम, तान्डी मैडम, ब्र.कु. नीता बहन एवं अन्य वक्ता सहित एन.एस.एस की छात्राएं उपस्थित रहीं।
भ्राता सम्पादक महोदय,
दैनिक………………………..
बिलासपुर (छ.ग.)

 

Continue Reading
Advertisement