Connect with us
 

Rajrishi

30 feet Shivling depicting Supreme Father of souls, God of all deities is God Shiva at Tikrapara

Many models of shivling including 30 feet Shivling depicting Supreme Father of souls, God of all deities God Shiva at Tikrapara was organized by the Brahma Kumaris, Bilaspur.

Rajyoga shivir was held sharing with participants the significance of Maha Shivratri and how rajyoga meditation helps in everyday life.

IMG-20180210-WA0018

‘‘ब्रह्माकुमारीज़ टिकरापारा द्वारा दयालबंद में आयोजित महाषिवरात्रि महोत्सव में 30 फीट ऊंचे षिवलिंग के साथ गुफाओं में आध्यात्मिक रहस्यों को लिए हुए अनेक मॉडल्स व प्रदर्षनी भी सजाये गए हैं। जिसे समझाने के लिए हर प्रदर्षनी पर सेवाधारी नियुक्त किये गए हैं। गुफा में प्रवेष करते ही जीवन के उदद्ेष्य व जीवन-चक्र के बारे में बताया गया है कि कैसे हमारे 60 वर्ष की औसत आयु में 58 वर्ष सोने, खाने, दैनिक कर्म, पढ़ाई, मनोरंजन आदि में बीत जाते हैं, आध्यात्मिक उन्नति या कमाई के लिए हमारे पास केवल दो वर्ष बच जाता है, उसे भी हम व्यर्थ में गंवा देते हैं। दूसरे मॉडल में परमात्मा एक है, की बात समझायी गई है। आत्माओं के लिए विभिन्न संज्ञाएं दी जा सकती हैं लेकिन परमात्मा के लिए नहीं। पापआत्माएं, पुण्यआत्माएं, धर्मआत्माएं, महान आत्माएं, देवआत्माएं अनेक हो सकती हैं किन्तु परमात्मा तो केवल एक है। परमात्मा को टाइटल नहीं, जो हम धारण कर लें। ऐसे ही अन्य मॉडल्स में भी परमात्मा षिव की महिमा से संबंधित बातें समझायी गई हैं। द्वादष ज्यातिर्लिंग के पूरे 12 मंदिर व 12 षिवलिंग भी सजाये गए व स्वच्छ, स्वस्थ और व्यसनमुक्त आदर्ष ग्राम सजाया गया है।’’

उक्त जानकारी देते हुए टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी एवं छ.ग. योग आयोग की सदस्य आदरणीय ब्र.कु. मंजू दीदी जी ने कहा कि कल से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें गांव व शहर के सभी नागरिकगण खुले रूप से हिस्सा लेने हेतु सादर आमंत्रित हैं।

श्रद्धालुगण कर सकेंगे विषाल षिवलिंग पर पुष्प अभिषेक :-

दीदी ने बताया कि झांकी दर्षन के साथ-साथ सभी श्रद्धालुजन विष्वनाथ के विषाल षिवलिंग के दर्षन के साथ-साथ षिवलिंग पर पुष्प अभिषेक भी कर सकेंगे। साथ ही सेवाकेन्द्र द्वारा षिवलिंग पर चढ़ाने हेतु अनोखे बेलपत्र की व्यवस्था भी की गई है जिसमें यह संकल्प लिखा है कि परमात्मा की याद में रह क्रोध का त्याग कर आपस में प्रेम से रहेंगे। साथ ही 16 फरवरी से आरंभ होने वाले राजयोग अनुभूति षिविर के लिए निःषुल्क पंजीयन का स्टॉल भी लगाया गया है।

झांकी में छ.ग. योग आयोग का रजिस्ट्रेषन काउण्टर भी शामिल :-

                योग में रूचि रखने वाले व्यक्तियों के लिए विषेष खुषी की बात यह है कि इस झांकी के साथ छ.ग. योग आयोग का काउण्टर भी लगाया गया है जहां योग आयोग के अभियान से जोड़ने के लिए पंजीयन का कार्य बिलासपुर के मास्टर ट्रेनर्स करेंगे। योग आयोग की निःषुल्क सदस्यता लेने के लिए सभी को पंजीयन कराना होगा।

                बिलासपुर (छ.ग.)

Continue Reading
Advertisement