Dilip Lahariya, MLA, Sant Ram Sahu, Director of Geetanjali Construction, Masturi Chandni Bhardwaj, Mayor of Janpad Panchayat and many important personalities were present at the conference on economic empowerment of women held at Masturi, Bilaspur in which Brahma Kumari BK Manju emphasised the importance of “Vande Matram, Bharat Mata” in India. She further remembered the role of earth mother, mother giving birth, souls and Supreme Soul.
प्रेस-विज्ञप्ति
नारी करती श्रेष्ठ आचरण, दुनिया कहती वन्दे मातरम- ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी
आर्थिक सषक्तिकरण महिला सम्मेलन में विभिन्न संगठनों की महिला पदाधिकारियों ने की षिरकत….
‘‘आज के इस पुरूष प्रधान समाज में नारी शक्ति का स्थान भी अद्वितीय है क्योंकि ज्यादातर धन कमाने के लिए पुरूष जाता है लेकिन धन मांगता है मां लक्ष्मी से, युद्ध के मैदान में भी पुरूष जाता है लेकिन शक्ति मांगता है मांगता है मां दुर्गा या मां काली से, इसी तरह ज्ञान की देवी भी मां सरस्वती को कहा जाता है, वन्दे-मातरम् कहा जाता है वन्दे पितरम् नहीं, भारत माता कहा जाता है भारत पिता नहीं। ये सभी निषानियां नारी के श्रेष्ठ कर्मों की याद दिलाते हैं। नारी शक्ति की महानता मां के रूप में प्रदर्षित होती है। एक तो जन्म देने वाली मां जिनका ऋण कभी भी चुकाया नहीं जा सकता। दूसरा है धरती मां जिसने हमें जन्म के बाद से अंत तक बहुत कुछ दिया है। तीसरे हैं महान आत्मा अर्थात् महात्मा जिन्होंने सम्पूर्ण समाज के लिए अपने सुख-वैभव का त्याग कर नैतिक उत्थान किया है। और चौथे हैं परमात्मा जो वर्तमान संगमयुग पर स्वयं इस धरा पर अवतरित होकर ज्ञान का कलष बहनों-माताओं को देते हैं, उन्हें अबला से सबला बनाते और उनके द्वारा सम्पूर्ण विष्व का उद्धार करते हैं।’’
ये बातें अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मस्तूरी में आयोजित आर्थिक महिला सषक्तिकरण सम्मेलन के अंतर्गत प्रकल्प गौषाला शुभारम्भ एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में बतौर अतिविषिष्ट अतिथि के रूप में शामिल छ.ग. योग आयोग के सदस्य एवं बिलासपुर टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी जी ने कही। इस अवसर पर मस्तूरी के विधायक दिलीप लहरिया, गीतान्जली कन्सट्रक्षन के डायरेक्टर संतराम साहू, जनपद पंचायत मस्तूरी की अध्यक्ष चांदनी भारद्वाज, भाजपा महिला मोर्चा की पूजा विधानी, महिला पतन्जलि की सह-राज्य प्रभारी गंगा अग्रवाल, प्रदेष साहू समाज की उपाध्यक्ष विद्यावती साहू, अवन्तिका गजेरिया, चित्रलेखा साहू, कुसुम गोयल, लता राठौर, सरिता साहू, चुन्हाति सिंह, सुषमा तिवारी, उमा गोयल, महिला पतन्जलि के अनेक जिलों के जिला-प्रभारी, बिलासपुर जिला-पंचायत के अनेक सदस्य, अनेक गांव के सरपंच, उपसरपंच एवं बड़ी संख्या में माताएं-बहनें उपस्थित रहीं।
प्रकल्प गौषाला एवं बिलासपुर महिला पतंजलि की अध्यक्ष बहन हेमलता साहू, सखी महिला बैंक की प्रबंधक आषालता पचोली एवं महिला पतंजलि की महामंत्री पदमा विष्नोई कार्यक्रम के मुख्य आयोजक थे।
भ्राता सम्पादक महोदय,
दैनिक………………………..
बिलासपुर (छ.ग.)