Jamuna Devi Ratre, Chairperson, Baloda Nagar Panchayat, was the distinguished guest in the seminar ” Women Safety – Our Safety” organised by Brahma Kumaris on Women’s Day. Brahma Kumari B K Manju Main Speaker told that the divine services were done by women in the past due to which Goddesses are being worshipped now. She stressed on need of “Beti Bachao” (Save the Girl) movement at three stages – in womb, in childhood and in youth stage. The eyes of entire gathering became watery during her lecture.
ब्रह्माकुमारीज़ बलौदा में महिला दिवस के अवसर पर नारी सुरक्षा हमारी सुरक्षा विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया
इस कार्यक्रम में बलौदा नगर पंचायत की अध्यक्षा बहन जमुना देवी रात्रे, छ.ग. योग आयोग की सदस्य एवं बिलासपुर टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्र.कु. मंजू दीदी और बड़ी संख्या में नगर की मातायें बहनें उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता ब्र.कु. मंजू दीदी ने कहा कि नारी शक्ति ने जरूर ही ऐसे दिव्य कर्तव्य किये हैं जिनके यादगार स्वरूप में देवी शक्ति के रूप में उनकी पूजा-अर्चना होती है। बेटी बचाओ अभियान के लिए उन्होंने कहा बेटियों की रक्षा गर्भावस्था, बाल्य अवस्था व युवावस्था तीनों ही अवस्थाओं में करनी होगी। अजन्मी बेटी का मां के नाम लिखे पत्र को सुनकर सभी श्रोताओं की आंखें नम हो गईं।