Rajrishi
प्रेस-विज्ञप्ति स्वच्छ, स्वस्थ, सषक्त एवं व्यसनमुक्त गांव के निर्माण से स्वर्णिम भारत की स्थापना के लिए छ.ग. में किसान सषक्तिकरण अभियान का आयोजन

बिलासपुर टिकरापारा – स्वच्छ, स्वस्थ, सषक्त, व्यसनमुक्त गांव के निर्माण से स्वर्णिम भारत की स्थापना के लिए प्रदेष में छ.ग. किसान सषक्तिकरण अभियान का आयोजन किया जा रहा है। ब्रह्माकुमारीज़ एवं इसकी भगिनी संस्था राजयोग षिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान के कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग द्वारा आयोजित इस अभियान का विधिवत उद्घाटन 8 सितम्बर को रायपुर में छ.ग. के राज्यपाल व कृषि मंत्री की उपस्थिति में होगा। अभियान के अंतर्गत सभी स्थानों में ‘किसान सेवारथ’ के माध्यम से संस्था के निर्व्यसनी राजयोगी सेवाधारी भाई-बहनों व देष के विभिन्न स्थानों में स्थित ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेन्द्रों से पधारे विषेषज्ञ वक्ताओं द्वारा गांव-गांव पहुंचकर शाष्वत यौगिक खेती तथा किसानों के सषक्तिकरण हेतु व्यवहारिक ज्ञान एवं प्रषिक्षण के साथ सरकार द्वारा किसानों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी एवं उन्हें प्राप्त करने में सहयोग दिया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्र.कु. मंजू दीदी जी ने कहा कि रायपुर में विधिवत् उद्घाटन के पष्चात् 9 सितम्बर को टिकरापारा से शुभारम्भ होते हुए यह अभियान बिलासपुर क्षेत्र के गांवांे में जनजागृति करते हुए कोरबा की ओर प्रस्थान करेगा। इसके सर्वेक्षण को लेकर टिकरापारा से एक टीम आज मस्तूरी क्षेत्र की ओर गई हुई है। जिसमें ब्र.कु. ज्ञाना बहन, शषी बहन, गायत्री बहन, पूर्णिमा बहन, श्यामा बहन, राकेष भाई, तुलसी भाई व होरीलाल भाई शामिल हैं।
पूरे छ.ग. में निकलेंगे एक साथ सात अभियान
दीदी ने बताया कि छ.ग. के सात शहरों से एक साथ अभियान की शुरूआत होगी। जिसमें यह अभियान रायपुर से बिलाईगढ़ तक 704 किमी, धमतरी से कांकेर तक 533 किमी., दुर्ग से साजा तक 273 किमी., भिलाई से दल्ली राजहरा तक 371 किमी, बिलासपुर से कोरबा तक 474 किमी, अम्बिकापुर से रायगढ़ तक 768 किमी, कवर्धा से राजनांदगांव तक 748 किमी की यात्रा तय करते हुए 300 से अधिक गांवों को शामिल करते हुए 23 सितम्बर को अभियान का समापन होगा।
प्रति,
भ्राता सम्पादक महोदय,
दैनिक………………………..
बिलासपुर (छ.ग.)