Connect with us
 

Rajrishi

माउंट आबू में शिक्षकों के महासम्मेलन को सम्बोधित करते हुए ब्र.कु. मंजू दीदी

img_20160918_052956_427

शिक्षकों में स्प्रिचुअल कोशेन्ट बढ़ना जरूरी – ब्र.कु. मंजू दीदी
ब्रह्माकुमारीज़ के मुख्यालय माउण्ट आबू में आयोजित शिक्षकों के सम्मेलन को मंजू दीदी ने किया संबोधित

‘‘इसमें कोई दो मत नहीं है कि बच्चों के विकास के लिये आई.क्यू. आवश्यक है लेकिन इसके साथ-साथ ई.क्यू. व एम.क्यू. अर्थात् ईमोशनल एवं मोरल कोशेन्ट भी जरूरी है क्योंकि आज बौद्धिक शक्ति के आधार पर हमारी धन की शक्ति तो बढ़ गयी है किन्तु भावना व नैतिकता की कमी के कारण रिश्ते कमजोर होते जा रहे हैं और मनोबल कमजोर होता जा रहा है। स्प्रिचुअल कोशेन्ट वह आध्यात्मिक शक्ति है जो बौद्धिक, भावनात्मक एवं नैतिक शक्तियों को स्थिरता प्रदान करती है। जो बच्चों में लाने से पहले शिक्षकों को स्वयं मंे आत्मसात करना जरूरी है क्योंकि जैसा कर्म हम करते हैं हमें देखकर बच्चे भी वैसा ही सीखते हैं।’’
उक्त बातें माउण्ट आबू में आयोजित शिक्षकों के महासम्मेलन के उद्घाटन सत्र में देशभर से आये हुए 8000 शिक्षकों को संबोधित करते हुए बिलासपुर टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्र.कु. मंजू दीदी जी ने कही। इस अवसर पर मिजोरम के राज्यपाल पूर्व लेफ्टिनेन्ट जनरल भ्राता निर्भय शर्मा जी एवं संस्था की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका दादी रत्नमोहिनी जी ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया तत्पश्चात् मुख्यालय का अवलोकन किया।
मंजू दीदी ने शिक्षकों के राजयोग मेडिटेशन सत्र के अंतर्गत कालचक्र का गुह्य रहस्य विषय पर भी संबोधित किया।

Continue Reading
Advertisement