Rajrishi
चैतन्य देवियों की झांकी की देवियों व सेवाधारियों का सम्मान समारोह
संगठन की शक्ति से बड़ा कार्य भी सहज हो जाता है- ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी
चैतन्य देवियों की झांकी की देवियों व सेवाधारियों का सम्मान समारोह
टिकरापारा 16 अक्टूबर ‘‘जिंदगी जब तक रहेगी फुरसत ना मिलेगी काम से, कुछ तो समय एैसा निकालो प्यार करो भगवान से ‘‘।
टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी जी ने बताया कि एक परमात्मा से सच्ची प्रीत हो और संगठन की शक्ति हो तो कितना भी बड़ा कार्य हो, सम्पन्न हो ही जाता है। उन्होंने अनुभव सुनाया कि इस बड़े कार्य के लिये उनके निर्णय को सपोर्ट नहीं मिला लेकिन परमात्मा की प्रेरणा के आधार पर वे इस निर्णय में अटल रहीं और सात दिन में पूरी झांकी सज कर तैयार हो गई। केवल टेन्ट का ढांचा किराये का था बाकी का पूरा कार्य सेवाधारियों ने अपने तन-मन-धन से परमात्मा की याद में रहकर परमात्मा की सेवा समझकर किया।
इस अवसर पर सभी देवियों का, जो प्रतिदिन 6 घण्टे एकाग्रता के साथ देवियों के रूप में विराजित रहीं और सेवाधारी भाई-बहनें जिन्होंने सफाई से लेकर मेहमाननवाजी तक की सेवा संभाली, उनका सम्मान किया गया। सेवाधारियों के सम्मान में मस्तूरी वेद परसदा के होरीलाल भाई ने मां शेरावालिये तेरा शेर आ गया….. और तेरी ऊंगली पकड़ के चला…..गीत पर, कु. गौरी बहन ने पूछो ना है कैसी मेरी मां… और तुम दो कदम बढ़ो, मैं दस कदम बढ़ूंगा… गीत पर और कु. संध्या व कु. श्वेता ने कान्हा रे थोड़ा सा प्यार दे…एवं वर्षा बहन के द्वारा एक राधा एक मीरा…. के गीत पर बहुत ही मनोरम नृत्य प्रस्तुत किया। सभी सेवाधारी भाइयो का सम्मान डी.बी देवांगन जी के द्वारा किया गया। एवं देवियों का श्रीमति गुरमीत अजमानी के द्वारा सौगात वितरण किया गया।
ईश्वरीय सेवा में,
ब्र.कु. मंजू
प्रति,
भ्राता सम्पादक महोदय,
दैनिक………………………..
बिलासपुर (छ.ग.)