Connect with us
 

Rajrishi

चैतन्य देवियों की झांकी में विधायक सौरभ सिंह ने की शिरकत

सादर प्रकाशनार्थ
प्रेस विज्ञप्ति
बहुत बड़ी तपस्या व साधना है चैतन्य देवी बनना – विधायक सौरभ सिंह
ऐसे आयोजनों से होगा सनातन धर्म का विकास
ब्रह्माकुमारीज़ बलौदा में आयोजित चैतन्य देवियों की झांकी में विधायक सौरभ सिंह ने की शिरकत
महाआरती में हुए शामिल, झांकी का दर्शन किया और शुभकामनांए दी…
चैतन्य झांकी का अंतिम दिन
बताया गया विजयादशमी व नवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य
Prog Link – https://youtu.be/UO28XTvBiOs (MLA Prog. at 3:00:15 Hrs)

बलौदा :- ब्रह्माकुमारीज़ बलौदा द्वारा आयोजित चैतन्य देवियों की झांकी में अकलतरा क्षेत्र के विधायक भ्राता सौरभ सिंह शामिल हुए। देवियों की आरती के पश्चात् उन्होंने उपस्थित भक्तजनों को नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप और हम इस एकाग्रता व स्थिरता की स्थिति में पांच मिनट भी नहीं बैठ सकते। चैतन्य देवियों के रूप में विराजित होना बहुत बड़ी तपस्या और साधना है। ये भगवान का प्रताप व आशीर्वाद ही है जो वे ऐसे लगातार विराजित हैं। ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा आयोजित ऐसे कार्यक्रमों से निश्चित ही सनातन धर्म का विकास होगा।
ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी जी ने नवरात्रि और दशहरे का आध्यात्मिक रहस्य बताया और त्योहारों को अलार्म की तरह बताया कि जिस तरह हम त्योहारों में सात्विकता व पवित्रता को अपनाते हैं ऐसे ही हमारा जीवन हो। जैसे अलार्म बंद करके हम सो जाते हैं ऐसे त्योहार के जाने के बाद सुषुप्त अवस्था में न चले जाएं।

Continue Reading
Advertisement