Connect with us
 

Azadi ke Amrit Mahotsav

आज़ादी के अमृत महोत्सव पर भारत सरकार द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

सादर प्रकाशनार्थ

प्रेस विज्ञप्ति

आज़ादी के अमृत महोत्सव पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

बिलासपुर टिकरापाराः- देश की आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा विशेष तीन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है –

1. देश भक्ति पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता

2. देश भक्ति गीत लेखन

3. देश भक्ति लोरी अथवा कविता लेखन

इन सभी प्रतियोगिताओं में 31 जनवरी 2022 तक भारत देश का 10 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी बच्चा, युवा, बुजुर्ग किसी भी धर्म, जाति, सम्प्रदाय के लोग भाग ले सकतें हैं। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जहाँ हर भारत का नागरिक राष्ट्र प्रेम में ओतप्रोत होंगे वहीं देश प्रेम पर आधारित रंगोली बनाकर उस रंगोली का फोटो और उसके साथ स्वयं का सेल्फी लेकर अपलोड करना है। इसके अलावा देश भक्ति गीत और स्वयं की माँ तथा भारत माँ के नाम देशभक्ति लोरी अथवा कविता लिखना है।

इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागी अपने – अपने स्थानों से रंगोली बनाकर अथवा देशभक्ति गीत वा देशभक्ति लोरी लिखकर स्वयं के फोटो के साथ निम्न वेबसाइट पर अपलोड करें –

https://amritmahotsav.nic.in/competitions.htm

गीत, कविता हिंदी तथा अंग्रेजी के आलावा भारत में बोली जाने वाली किसी भी भाषा में लिख सकते हैं।

भेजे गए सभी सामग्री (गीत, कविता व लोरी अथवा रंगोली ) को सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित किया जाएगा तथा साथ ही चयनित प्रतिभागियों को नगद पुरुस्कार से भी सम्मानित किया जायेगा। भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को मंत्रालय द्वारा सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा।

उक्त जानकारी देते हुए टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी जी ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय से जुड़े सभी भाई – बहनों सहित आमजनों का आह्वान किया कि इन सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर स्वयं को भारत माँ के सपूत लाल होने का परिचय दें और इन प्रतियोगिताओं में ज्यादा से ज्यादा लोग सम्मिलित होकर इसे देशभक्ति का आंदोलन बना दें।