Azadi ke Amrit Mahotsav
राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उमंग-उत्साह से शामिल होना भी देषभक्ति – ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी

बिलासपुर टिकरापारा :- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईष्वरीय विष्व विद्यालय द्वारा बहुत हर्शोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। टिकरापारा सहित अन्य सेवाकेन्द्रों में बहनों व साधकों ने मिलकर राश्ट्रध्वज तिरंगा फहराया व भारत देष की महिमा गाकर व षहीदों को याद कर देषभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हुए। साथ ही देष की आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित राश्ट्रीय प्रतियोगिताओं – देषभक्ति रंगाली बनाना, मां, धरती मां या भारत माता के लिए लोरी लेखन व देशभक्ति गीत लेखन प्रतियोगिता में बहनें व साधक बहुत उमंग-उत्साह से भाग ले रहे हैं और सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर रहे हैं।
टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदीजी ने सभी नगरवासियों से आह्वान करते हुए कहा कि राश्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शामिल होना भी देषभक्ति की भावना है। इससे हमारे भीतर देष के प्रति, अपनी मां के प्रति मन में छिपी हुई भावनाएं उजागर होती हैं। साथ ही स्वयं को खुषी भी मिलती है। इन प्रतियोगिताओं में षामिल होना बहुत ही आसान है। विधि देखने के लिए आप सोषल मीडिया, गूगल, यूट्यूब आदि का सहारा ले सकते हैं या टिकरापारा सेवाकेन्द्र से संपर्क कर सकते हैं।