Connect with us
 

Azadi ke Amrit Mahotsav

भारत को जगत्गुरू बनाने के लिये सुनहरा अवसर है अमृत महोत्सव – ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी

सादर प्रकाशनार्थ
प्रेस विज्ञप्ति
भारत को जगत्गुरू बनाने के लिये सुनहरा अवसर है अमृत महोत्सव – ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी
शहर के लिए गर्व का विषय : माउण्ट आबू में अमृत महोत्सव की कलश यात्रा में शहर की तीन बहनें हुईं शामिल….
सुरक्षित यात्रा के लिए बाइक रैली व किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किसान सम्मेलन का बड़ा लक्ष्य
सेवाओं की योजना के साथ आज जोनल स्तर पर आयोजित मीटिंग में बनाए गए स्वउन्नति के कार्यक्रम

बिलासपुर टिकरापाराः- आजादी का अमृत महोत्सव बहुत ही सुनहरा अवसर है परमपिता परमात्मा शिव द्वारा दिए गए भारत में स्वर्णिम दुनिया की स्थापना के फरमान को पूरा करने का। प्रधानमंत्री जी के द्वारा ‘आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर’ के वर्चुअल शुभारम्भ व उनके द्वारा संस्था के लिए शुभ अपेक्षाओं भरे शब्दों से जनकल्याण व जनजागरण के लिए सेवाओं के विस्तार की प्रेरणा भी मिली व उमंग-उत्साह भी बढ़ा। उनकी अपेक्षाएं केवल देश तक ही सीमित नहीं है अपितु विदेशों में भी ब्रह्माकुमारीज़ एवं अन्य आध्यात्मिक संस्थाओं व सामाजिक संगठनों के सहयोग से भारतीय संस्कृति व भारत देश का नाम रोशन करने का है।
उक्त बातें टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी जी ने सेवाकेन्द्र में अमृत महोत्सव के शुभारम्भ अवसर पर दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात् कही। आपने बतलाया कि सड़क सुरक्षा व सुरक्षित यात्रा के लिए यातायात एवं परिवहन विभाग के द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत बाइक रैली निकाली जाएगी जिसमें सुरक्षित यात्रा के लिए लोगों को यातायात नियमों के साथ नशामुक्ति के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। साथ ही किसानों को आत्मनिर्भर बनाने, उनकी आय में वृद्धि करने व भारत की प्राचीन कृषि पद्धति-शाश्वत यौगिक खेती अपनाने के लिए किसानों को प्रेरित करने हेतु किसान सम्मेलन का आयोजन कर किसान सशक्तिकरण करने का उद्देश्य है।
टिकरापारा में दीप प्रज्ज्वलन से किया कार्यक्रम का शुभारम्भ
अमृत महोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन से किया गया जिसमें मंजू दीदी व अन्य बहनों समेत, छ.ग.राज्य विद्युत मण्डल वरिष्ठ अभियन्ता भ्राता बी.एल.वर्मा जी, रेल्वे इंग्लिश मीडियम के पूर्व शिक्षक भ्राता अनिल भूरंगी, स्मृति भूरंगी, अपर्णा भूरंगी व अन्य साधक उपस्थित रहे।
बिलासपुर की तीन बहनें शामिल हुईं माउण्ट आबू में अमृत महोत्सव की कलश यात्रा में….


बिलासपुर शहर के लिए गर्व का विषय रहा कि माउण्ट आबू में प्रधानमंत्री द्वारा अमृत महोत्सव के वर्चुअल शुभारम्भ कार्यक्रम में शान्तिवन परिसर में विशाल डायमण्ड हॉल के सामने निकाली गई कलश यात्रा में तीन बहनें शामिल हुईं। जिसमें बिलासपुर टिकरापारा की ब्रह्माकुमारी शशी बहन, राज किशोर नगर सेवाकेन्द्र की ब्रह्माकुमारी समीक्षा बहन व नरियरा ग्राम की ब्रह्माकुमारी ज्ञाना बहन ने शुभारम्भ कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से प्रधानमंत्री के सम्मुख कलश धारण कर कलश यात्रा की।
सेवाओं के साथ स्वउन्नति के लिए जोनल स्तर पर हुई मीटिंग
क्षेत्रीय कार्यालय इंदौर से छ.ग., मध्यप्रदेश, उड़ीसा व राजस्थान के कुछ स्थानों की वरिष्ठ ब्रह्माकुमारी बहनों की ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें सेवाओं की योजना व स्वउन्नति के संतुलन के लिए कार्यक्रम बनाए गए। चार सप्ताह के लिए चुने हुए परमात्म महावाक्यों को अध्ययन के साथ प्रैक्टिकल जीवन में कितना अपनाया, कौन-से महावाक्य का प्रयोग अपने दैनिक जीवन में करने से सफलता मिली या समस्याओं को पार करने का बल मिला इस पर महीने में एक बार मूल्यांकन भी होगा। मीटिंग में टिकरापारा से मंजू दीदी के साथ बी.के. पूर्णिमा बहन, राज किशोर नगर से गायत्री बहन व नरियरा से रूपा बहन शामिल हुईं।