Connect with us
 

Azadi ke Amrit Mahotsav

एक परमात्मा, एक विश्व परिवार है – ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी

सादर प्रकाशनार्थ

प्रेस विज्ञप्ति

एक परमात्मा, एक विश्व परिवार है – ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी

माता-पिता के सम्मान बिना परिवार दिवस अधूरा

राज किशोर नगर शिव-अनुराग भवन में परिवार दिवस मनाया गया।

राज किशोर नगर :- अंग्रेजी के ‘फैमिली’ शब्द का अर्थ फादर एण्ड मदर आई लव यू….हमें याद दिलाता है कि माता पिता के सम्मान बिना परिवार शब्द ही अधूरा है। आंतरिक प्यार खत्म हो रहा है। कलियुग में परिवार टूट रहे हैं। ब्रह्माकुमारीज़ भी एक ईश्वरीय परिवार है जो टूटे घरों को जोड़ने का कार्य कर रहा  है क्योंकि जब हमें एक पिता परमात्मा का संदेश मिलता है तो स्वतः ही हम एक परिवार के हो जाते हैं। एक परमात्मा ही सर्व के परमपिता हैं और सारा विश्व एक परिवार। इसलिए भगवान इस संगमयुग में अवतरित होकर हमें एक ईश्वर सबका मालिक एक है का संदेश जन-जन को देने कहते हैं।

उक्त बातें राज किशोर नगर सेवाकेन्द्र शिव-अनुराग भवन में परिवार दिवस के अवसर पर परिवार का महत्व बताते हुए ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी जी ने कही। दीदी ने बतलाया कि पहले के समय में बच्चा दादा-दादी के सानिध्य में बहुत सी बातें व्यावहारिक ज्ञान सीख लेता था। लेकिन आज के बच्चों को पांच पाण्डव के नाम भी पूछें तो वे नहीं बता पाते। इसमें पाश्चात्य संस्कृति और मोबाईल की भूमिका कहीं अधिक है जो बच्चों को परिवार के बड़े-बुजुर्गों के सानिध्य से दूर कर रही है।

आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की स्थापना के लिए वसुधैव कुटुम्बकम् का भाव हर एक के मन में जागृत करना जरूरी है। इस संकल्प के साथ सभी ने दीप जगाया और इस स्वर्णिम की युग की स्थापना में मददगार बनने का संकल्प लिया। कार्यक्र्म में टिकरापारा के सदस्य भी ऑनलाइन जुड़े रहे…