Azadi ke Amrit Mahotsav
सदा हर्षित रहना बहुत अच्छा मैनर्स है- ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी

प्रेस विज्ञप्ति
सादर प्रकाशनार्थ :
*सच्चे दिल वाले पर परमात्मा हमेशा राजी रहते हैं l*
*सदा हर्षित रहना बहुत अच्छा मैनर्स है- ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी*
*अनासक्त वृत्ति से सफलता प्राप्त होती है l*
बिलासपुर :-ब्रह्माकुमारीज ,टिकरापारा, प्रभु दर्शन भवन सेवाकेंद्र संचालिका,ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी ने टिकरापारा के समस्त साधकों को ऑनलाइन परमात्म महावाक्य सुनाते हुए कहा कि सच्चे दिल वाले पर परमात्मा हमेशा राजी रहते हैं l सच्चे दिल पर साहब राजी हैं l
दीदी जी ने आगे कहा कि सदा हर्षित रहना बहुत अच्छा मैनर्स है देवतायें सदा हर्षित रहते हैं खिल खिलाकर हंसते नहीं है लेकिन मुस्कुराते रहते हैं आवाज से हंसना भी एक विकार हैl
सेवा की सफलता के लिए अनासक्त वृत्ति चाहिएl बुद्धि बहुत स्वच्छ चाहिए l इसी धारणा से जब सेवा करते हैं, दूसरों को आप सामान बनाने की सेवा करते हैं तो चेहरा हर्षित रहता है l
इसके लिए हर समय परमात्मा की याद में हर कर्म करते रहना चाहिए l
इसके लिए परमात्मा कहते हैं कि हम बच्चों का बोलना, चलना, कर्म करना हमारी स्मृति, दृष्टि सब विशेष और श्रीमत अनुसार होनी चाहिए हमारे एक-एक बोल महावाक्य होने चाहिए,कोई भी बोल हमारा व्यर्थ न जाए तब कहेंगे मास्टर सतगुरुl स्वयं भाग्य विधाता भगवान वर्तमान समय सतगुरु बनकरके हमारी नैया पार लगा रहे हैं परमपिता परमात्मा जो प्यार का शांति,आनंद का सागर है हमें भी स्वयं को इस तरह योग्य बनाना है l
टिकरापारा के समस्त साधकों ने भावनापूर्ण परमात्म महावाक्य की शिक्षाओं को आत्मसात किया l अंत में सभी साधकों को सतगुरुवार का भोग बांटा गया l