Rajrishi
*कर्म ऐसा हो जो नए वर्ष में दुआओं व पुण्य की पूंजी जमा रहे – ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी*

*कर्म ऐसा हो जो नए वर्ष में दुआओं व पुण्य की पूंजी जमा रहे – ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी*
*ब्रह्मा कुमारीज़ शिव-अनुराग भवन में मनाया गया हिन्दू नववर्ष, उगादि व गुड़ी पाड़वा*
*‘कर्मों का बहीखाता’ विषय पर हुई क्लास*
राज किशोर नगर : प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के राज किशोर नगर स्थित सेवाकेन्द्र शिव-अनुराग भवन में हिन्दू नववर्ष मनाया गया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी जी ने बैलेन्स शीट ऑफ लाइफ – कर्मों का बहीखाता विषय पर व्याख्यान देते हुए पुण्य कर्मों की पूंजी जमा करने की बात कही।
दीदी ने बतलाया कि वित्तीय वर्ष भी हमारे हिन्दू कैलेण्डर के अनुसार चलते हैं। जिस प्रकार हम उस एकाउण्ट के लिए चाहते हैं कि क्लोजिंग बैलेन्स अधिक से अधिक हो। उसी प्रकार हमें अपने पाप व पुण्य कर्मों के लिए सोचना चाहिए जिस कर्म का जमा अधिक होगा वही हमारा क्लोजिंग बैलेन्स होगा और नए साल में वही हमारा ओपनिंग बैलेन्स बन जाएगा। इसलिए नए वर्ष में सदा प्यार, खुशी, आनन्द की अनुभूति करने के लिए हर कर्म से दुआ कमाने का प्रयास करें।
दीदी ने उगादि पर्व पर बनाये जाने वाले पचड़ी चटनी का रहस्य भी बताया कि कैसे जीवन में अनेक प्रकार की परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही यह हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है। आजादी का यह अमृत महोत्सव और भारतीय संस्कृति के प्रति हम सभी की जागरूकता और समर्पणता जरूर ही हमें स्वर्णिम भारत की ओर ले जाएगा। इस अवसर पर सभी को ब्रह्माकुमारी समीक्षा बहन, गायत्री बहन, नीता बहन व प्रीति बहन ने गुड़ी सजाई, परमात्म स्मृति का तिलक लगाया गया, और परमात्मा को भोग स्वीकार कराकर सभी को अमृत व प्रसाद वितरित किया गया। ऑनलाइन जुड़कर भी सौ से अधिक साधकों ने कार्यक्रम का लाभ लिया।