Rajrishi
टिकरापारा सेवाकेन्द्र मंे माउण्ट आबू से पधारे संजय भाई ने दिये प्रवचन
पे्रस-विज्ञप्ति
जीवन में खुशियों का आधार अच्छे विचार हैं – ब्रह्माकुमार संजय भाई
टिकरापारा सेवाकेन्द्र मंे माउण्ट आबू से पधारे संजय भाई ने दिये प्रवचन
‘‘आज का वातावरण ऐसा है कि ज्यादातर लोग एक-दूसरे से मिलते वक्त उनकी बुराईयां दिमाग में रखते हैं यदि उनमें अनेक अच्छाइयां भी हों परन्तु हमारे साथ उनके बुरे अनुभव ही याद आते हैं जिससे वे और बुरे बनते हैं और हम फिर दुखी होते हैं। इसके लिये ध्यान में रहे कि हमारे विचारों की महानता या नकारात्मकता ही जीवन में खुशी मिलने या दुख मिलने के आधार होते हैं। हमारे पास किसी घटना या परिस्थिति के बारे में सोचने के लिये एक ही समान समय होता है चाहें तो हम साधारण या छोटी सोच अपने मन में ला सकते हैं या चाहे तो एक सकारात्मक या श्रेष्ठ विचार अपने मन में ला सकते हैं। ’’
उक्त बातें ब्रह्माकुमारीज़ टिकरापारा में माउण्ट आबू से पधारे ब्रह्माकुमार संजय भाई ने सेवाकेन्द्र में उपस्थित साधकों को संबोधित करते हुए कही। आपने सुबह उठते ही शुरू के दस मिनट में पांच श्रेष्ठ विचारों को दोहराने के लिये कहा। वे हैं- 1 मैं सदा खुश हूं, 2. भाग्यविधाता भगवान मेरे पिता हैं अतः मैं तो सबसे भाग्यवान आत्मा हूं, 3. मेरे पास श्रेष्ठ विचारों का खजाना है इसलिये मैं बहुत धनवान हूं, 4. मैं बुद्धिवान हूं और 5. मेरे साथ अच्छा ही होगा। इन श्रेष्ठ विचारों से दिनचर्या की शुरूआत करने से हमारे संपर्क में खुशी देने वाले लोग आने लगेंगे, भाग्य भी साथ देता रहेगा, श्रेष्ठ विचारों के साथ-साथ स्थूल धन भी बढ़ जायेगा, बुद्धि भी बढ़ती जायेगी और हमारे साथ कुछ बुरा भी होने वाला होगा वो बदलकर अच्छा होने लगेगा। आपने साधकों को आध्यात्म के मार्ग में उन्नति करने व योग अभ्यास के सहज तरीके बतलाये और काॅमेन्ट्री के माध्यम से अनुभव भी कराया।
टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्र.कु. मंजू दीदी जी ने जानकारी दी कि बिलासपुर में जन्में संजय भाई पिछले 20 वर्षों से राजयोग का अभ्यास कर रहे हैं और माउण्ट आबू में समर्पित रूप से रहकर साउण्ड विभाग में अपनी सेवायें दे रहे हैं।
प्रति,
भ्राता सम्पादक महोदय,
दैनिक………………………..
बिलासपुर (छ.ग.)