Connect with us
 

Rajrishi

फिट बिलासपुर रन’ हाफ मैराथन कार्यक्रम में बिलासपुर टिकरापारा के सदस्यों को आमंत्रित किया गया…

बिलासपुर टिकरापारा : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बिलासपुर के द्वारा समस्त बिलासपुर वासियों के लिए सीएमडी महाविद्यालय के मैदान में ‘फिट बिलासपुर रन’ हाफ मैराथन कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज़ बिलासपुर टिकरापारा के सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में 5, 10 व 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन प्रतियोगिता रखी गई थी। साथ ही सभी के लिए जुम्बा वार्मअप एक्सरसाइज रखा गया था। सभी प्रतिभागियों को मैडल व सर्टिफिकेट प्रदान किया गया व सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बिलासपुर क्षेत्र के सांसद भ्राता अरूण साव जी के द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम में एनसीसी 7 सीजी बटालियन, एनएसएस, सीएमडी कॉलेज, डीपीविप्र कॉलेज, सीवी रमन विवि, अटल विवि ने भाग लिया। साथ ही योग से जुड़े विभिन्न संस्थाओं के सदस्य भी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर अटल विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर भ्राता एडीएन वाजपेयी जी एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित रहे।