Connect with us
 

Rajrishi

उड़ान बाल व्यक्तित्व विकास शिविर का आज से आयोजन – ब्रम्हाकुमारी ज्ञाना दीदी

*सादर प्रकाश नार्थ
प्रेस विज्ञप्ति*

उड़ान बाल व्यक्तित्व विकास शिविर का आज से आयोजन ब्रम्हाकुमारी ज्ञाना दीदी

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रियल ग्रोथ पब्लिक स्कूल के ऊपर मेन रोड नरियरा 09/06/22
से 15/06/22 तक प्रातः 7:00 से 8:30 बजे तक कक्षा छठवीं से दसवीं तक के बच्चों लिए उड़ान बाल व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है l जो वर्तमान में बच्चों के नैतिक, सामाजिक, व मानसिक, समाज में एक मूल्य निष्ट व्यक्तित्व के लिए अति आवश्यक है, आज मात-पिता एकल परिवार में रहने के कारण अपने बच्चों को सही रीति से इन सभी नैतिक मूल्यों को देने में असमर्थ महसूस करते हैं, जो संगठन के माध्यम से बच्चा एक दूसरे को देख कर उन गुणों विशेषताओं को स्वत: ही सीखने का प्रयास करता है, प्रेरक कहानियों के माध्यम से,जिसमें इस शिविर के मुख्य विषय है -एरोबिक्स, आसन -प्राणायाम,योगनिद्रा, राजयोग मेडिटेशन,मूल्यों से मूल्यवान जीवन, मेमोरी ट्रिक्स, स्टूडेंट लाइफ इज द बेस्ट, संस्कार निर्माण के आधार, संस्कार परिवर्तन एवं चरित्र निर्माण, सात्विक आहार, इंटरनेट से इनरनेट, इनर ब्यूटी, रोड टू सक्सेस, सेल्फ कॉन्फिडेंस, इन सभी विषयों से बच्चों को अवगत कराया जाएगा l यह जानकारी ब्रह्मा कुमारीज नरियारा सेवा केंद्र से ब्रह्माकुमारी ज्ञाना एवं ब्रम्हाकुमारी श्यामा ने दी l

Continue Reading
Advertisement