Connect with us
 

Rajrishi

देवों के देव है महादेव – ब्रह्माकुमारी रूपा दीदी*

*देवों के देव है महादेव – ब्रह्माकुमारी रूपा दीदी*

ब्रम्हाकुमारी टिकरापारा सेवा केंद्र में बताया गया श्रावण सोमवार का आध्यात्मिक रहस्य

हिंदू धर्म का पवित्र मास मनाये जाने वाला श्रावण के महीने में सोमवार का खास महत्व होता है। श्रावण अर्थात श्रवण करने का मास, श्रावण अर्थात शीतलता प्रदान करना। सावन मास भगवान शिव को अति प्रिय है जो चतुर्मास का पहला मास है। इसमें शिवजी की पूजा होती है। मान्यता है जो भी भक्त पूरी श्रद्धा भाव से श्रावण के महीने में भगवान शिव की आराधना करता है उसकी सभी तरह की मनोकामनाएं जरूर पूरी होती है।

उक्त कथन टिकरापारा सेवा केंद्र में ब्रह्मा कुमारी रूपा दीदी ने टिकरापारा ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र में स्थापित शिव जी के मंदिर में आयोजित श्रावण सोमवार के कार्यक्रम में कही।

 

रूपा दीदी ने बतलाया कि भगवान शिव के साथ सालीग्राम की भी पूजा होती है। ज्योतिर्लिंग के रूप में शालिग्राम आत्माएं अपने जीवन के अंदर श्रेष्ठ दैवीय गुणों को धारण करने वाली श्रेष्ठ आत्माएं हैं। शिव जी के साथ साथ नंदी की भी पूजा होती है शिव जी का रथ नंदी दिखाते हैं कलयुग के घोर अंधकार में परमात्मा का अवतरण होता है साधारण मानव तन में भगवान कितना मीठा है भोलानाथ भी है। शिव के मंदिरों में अक धतूरे का फूल चढ़ाते हैं अक धतूरा माना बुराई का प्रतीक है काम क्रोध लोभ मोह अहंकार पांच बुराइयों का समर्पण हमको शिव भोलेनाथ के आगे कर देना है

कार्यक्रम के बाद अंत मे सेवा केंद्र में आई हुई माताएं बहने व भाइयों ने मिलकर शिवजी की पूजा अर्चना की।

Continue Reading
Advertisement