Rajrishi
युवाओं के आध्यात्मिक सशक्तिकरण से भारत पुनः बनेगा विश्वगुरू – ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी राष्ट्रीय युवा दिवस पर

सादर प्रकाशनार्थ
प्रेस विज्ञप्ति
युवाओं के आध्यात्मिक सशक्तिकरण से भारत पुनः बनेगा विश्वगुरू – ब्रह्माकुमारी टिकरापारा सेवाकेन्द्र पर युवाओं को दी गई प्रेरणा
बिलासपुर टिकरापारा :- भारतवर्ष अविनाशी खण्ड है, भगवान की अवतरण भूमि, देवभूमि, पुण्यभूमि है। भगवान स्वयं आकर भारत को स्वर्णिम दुनिया, दैवीय राज्य की विश्व में शान्ति की स्थापना का कार्य । जिस प्रकार स्वामी विवेकानन्द जी ने अपने मूल्य और ज्ञान से सारे विश्व में भारत का नाम अमर कर दिया। उनके जीवकर रहे हैं। इस कार्य के लिए सबसे महत्वपूर्ण भूमिका युवाओं की हैन में सबसे बड़ी शक्ति पवित्रता की थी। उसी तरह आज की युवा शक्ति भी तन-मन की शुद्धि व सात्विक जीवन को अपनाकर भारत को स्वर्ग बनाने के इस कार्य में स्वयं भगवान को भी सहयोग दे सकती है।
उक्त बातें राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित सद्गुरूवार विशेष क्लास में युवाओं को संबोधित करते हुए सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी जी ने कही। दीदी ने बतलाया कि महज 9 वर्ष की उम्र में स्वामी विवेकानन्द ने ‘मैं कौन हूं’ की जिज्ञासा से बता दिया की लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आध्यात्म कितना जरूरी है। भगवानुवाच है कि जिसका साथी है भगवान उसको क्या रोकेगा आंधी और तूफान। इसलिए युवा अपने हर कार्य में ईश्वर को साथी बना लें। युवा वायु की तरह हैं जिनमें विध्वंस और निर्माण दोनों की शक्ति है। विश्व नवनिर्माण के लिए उन्हें केवल सकारात्मक दिशा में जाने की आवश्यकता है।
दीदी ने कहा कि राजयोग ऐसा सशक्त माध्यम है जो मन की दिशा को सकारात्मक बनाता है। आत्मा के मूलभूत गुणों को जागृत करता है।