Connect with us
 

Rajrishi

महाशिवरात्रि पर भगवान शिव के लिए अनोखा उपहार

सादर प्रकाशनार्थ
प्रेस विज्ञप्ति
महाशिवरात्रि पर भगवान शिव के लिए अनोखा उपहार
माय गिफ्ट टू गॉड थीम पर 21 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन
टिकरापारा सेवाकेन्द्र में अतिथियों व बहनों ने किया भगवान शिव का ध्वजारोहण

बिलासपुर टिकरापारा :- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा महाशिवरात्रि का पर्व इस वर्ष 87वीं शिवजयन्ती के रूप में मनाया जा रहा है। इस वर्ष भगवान शिव को एक अनोखा उपहार देने के लिए 29 जनवरी से 18 फरवरी तक ‘माय गिफ्ट टू गॉड’ थीम पर पूरे ज़ोन में स्व-उन्नति के कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं।

टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी जी ने इस कार्यक्रम के बारे में बतलाते हुए कहा कि भगवान शिव हम सभी के परमपिता हैं। हम उनके बच्चे तो हैं लेकिन उनका संपूर्ण वारिस होने के लायक बनने में हमारी ही कुछ कमियां बाधक हैं और वर्तमान संगमयुग पर भगवान भोलेनाथ हमसे वही विकारों रूपी विष ही तो मांगने आए हैं। इन्हीं विकारों रूपी विष के स्थान पर हमने भक्ति में विषैले पुष्प के रूप में अॅक व धतूरे के पुष्प भगवान पर अर्पित किए हैं । महाशिवरात्रि भगवान का अवतरण दिवस है। जैसे जन्मदिन पर उपहार दिया जाता है ऐसे ही बाबा भोलेनाथ को गिफ्ट देने के लिए 6 प्रकार के अभ्यास बनाए गए हैं।

दीदी ने बतलाया कि इस सूची में सबसे पहले है साक्षी भाव। यह संसार एक रंगमंच है और सभी उसमें अभिनय कर रहे हैं और सभी अपनी भूमिका निभा रहे हैं। हर कोई निर्दोष है। दूसरा है निरहंकारी बनना। हमारे अंदर के गुण व विशेषताएं परमात्म देन हैं इसलिए हर कार्य निमित्त बनकर करें। तीसरा है हर एक को दुआएं देना। जैसे पिताश्री ब्रह्मा बाबा ने हर स्थिति में हर एक को दुआ देकर आगे बढ़ाया ऐसे ही हम सभी को भी सभी के प्रति दिल से दुआ देना चाहिए।

चौथे अभ्यास के रूप में हर आत्मा के प्रति दैहिक भाव, दृष्टि न रखते हुए आत्मिक प्रेम का भाव व दृष्टि रखनी चाहिए। पांचवे अभ्यास के रूप में तुलसीदास के समान ही एक ईश्वर पर ही भरोसा और एक बल रखना है किसी से भी अपेक्षा नहीं रखनी है और छठवां अभ्यास कि बीती बातों को चिन्तन में नहीं लाना है पूर्ण विराम लगा देना है।

टिकरापारा सेवाकेन्द्र में प्रतिदिन शाम के सत्र में इन छः अभ्यासों पर आधारित क्लास करायी जाती है और सुबह व शाम के योगसत्र में योगाभ्यास किया जा रहा है। पूरे माह चलने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम में सबसे पहले आज टिकरापारा सेवाकेन्द्र में अतिथियों व सभी ब्रह्माकुमारी बहनों ने परमात्मा शिव का ध्वज फहराया। इसके पश्चात् अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में और 18 फरवरी शिवरात्रि के दिन शिव-अनुराग भवन, राज किशोर नगर में परमात्मा शिव के ध्वजारोहण के साथ मेगा प्रोग्राम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें झांकियां सजायी जायेंगी।

कार्यक्रम में रेलवे क्षेत्र के मुख्य सामग्री प्रबंधक ओमप्रकाश जी, उप मुख्य सामग्री प्रबंधक प्रदीप कुमार प्रधान जी, छ.ग.राज्य विद्युत मण्डल के उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष भूषण लाल वर्मा जी, ब्रह्माकुमारी बहनें व बड़ी संख्या में साधक गण उपस्थित रहे।

Continue Reading
Advertisement