Connect with us
 

Rajrishi

ज्ञान गंगा में स्नान करने से आत्मा बनेगी पावन – ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी

ज्ञान गंगा में स्नान करने से आत्मा बनेगी पावन – ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी
अकलतरी में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ विषय पर आध्यात्मिक जागृति व्याख्यान का आयोजन
DSC06822
‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने के लिये हर मनुष्य के मन को स्वच्छ व पावन बनाना आवष्यक है। इसके लिये प्रतिदिन मन को ज्ञान रूपी गंगा जल से स्नान कराना जरूरी है। जब हम रोज ज्ञान की खुराक लेने लगते हैं तब धीरे-धीरे जीवन व्यसन, बुराईयों, अंधविष्वासों से मुक्त हो जाता है और हमारे मन में अच्छे विचार भरने लगते हैं जिससे स्वतः ही हमारे मन में बेटियों के प्रति सम्मान जागृत होंगी और उनकी रक्षा, सुरक्षा और विकास से संबंधित विचार उत्पन्न होने लगेंगे।’’
उक्त बातें अकलतरी के षिवमंदिर प्रांगण में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए ब्रह्माकुमारीज़ टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी जी ने कही।
ब्रह्माकुमारी रूपा बहन ने रमणीक कहानी के माध्यम से बताया कि शांति तो हमारे गले का हार है, इसे ढूंढ़ने के लिए न तो हमें जंगल में जाना पड़ता है और न ही किसी व्यक्ति, वैभव या वस्तु से मिलता है। इसे पहचानने के लिये हमें स्वयं को जानना जरूरी है कि हम सुख, शांति, आनंद, प्रेम, पवित्रता, ज्ञान और शक्ति से सम्पन्न एक चैतन्य शक्ति आत्मा हैं। जब हमें स्वयं की विस्मृति होती है तो अषांति छा जाती है। ब्रह्माकुमारी समीक्षा बहन एवं श्यामा बहन ने भी अपने विचार दिये।
इस अवसर पर गांव के छोटे-छोटे बच्चों हेमन्त, डेनिम व कु. कविता के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं। पूरे कार्यक्रम का संचालन कृषि विस्तार अधिकारी ब्रह्माकुमार सुरेष भाई ने किया। इस अवसर पर जनपद सदस्य बहन श्रीमति वनदेवी साहू, कोटवार बहन श्रीमति बुधिया बाई समेत गांव के लोग उपस्थित थे।
प्रति,
भ्राता सम्पादक महोदय,
दैनिक………………………..
बिलासपुर (छ.ग.)
Continue Reading
Advertisement