Connect with us
 

Rajrishi

टिकरापारा में 1200 फीट लंबी रंगोली सजाई गई

टिकरापारा में 1200 फीट लंबी रंगोली सजाई गई
जगाये जायेंगे 2074 दीपक
ब्रह्माकुमारीज़ परिवार के द्वारा सुविचार के साथ दी जायेंगी शुभकामनायें
IMG-20170328-WA0008 IMG-20170328-WA0016
‘‘भारतीय नव वर्ष विक्रम संवत् 2074 के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ के द्वारा टिकरापारा में महाराष्ट्र मण्डल गली में रंगोली सजाई गई है। इससे पूर्व ईष्वरीय परिवार एवं मोहल्लेवासियों के द्वारा पूरे गली की सफाई की गई। हमारे प्रधानमंत्री जी के स्वच्छता अभियान को लेकर टिकरापारा वासियांे में बहुत उमंग-उत्साह है। बच्चे भी इसको लेकर बहुत उत्साहित हैं और इस अभियान में रूचि के साथ लगे हुए हैं। विक्रम संवत् 2074 के अवसर पर सभी को आत्मिक स्मृति दिलाने के लिये महाराष्ट्र मण्डल गली से लेकर सेवाकेन्द्र तक 2074 दीपक जगाये जायेंगे। जो आत्मा के साथ-साथ हमें ज्योतिस्वरूप परमात्मा की भी स्मृति दिलायेगा।’’
आज टिकरापारा में वैष्विक एकता, विष्व बन्धुत्व एवं वसुधैव-कुटुम्बकम् का व परमात्म अवतरण का दिव्य संदेष देने के लिए शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मस्तूरी के बच्चों के द्वारा कर्मा नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी एवं ब्रह्माकुमारी बहनों के द्वारा सभी को ईष्वरीय स्लोगन, फूल एवं परमात्म अवतरण का दिव्य संदेष देकर शुभकामना दी जायेगी।
इस स्वच्छता अभियान में मयूर, वंष, दीपक, बंटी, सुनील भाई व नीरा, ब्र.कु. श्यामा, ब्र.कु. हेमवती, ब्र.कु. पूर्णिमा, ब्र.कु. संगीता, ब्र.कु.समीक्षा, संध्या, श्वेता, पूर्वी बहन आदि एवं रंगोली की सजावट में वेदान्त, तन्मय, राहुल, बीनू, घनष्याम, मयूर, वंष, रामनाथ भाई व इंदिरा, कोमल, दक्षा, रति, अंजना, सविता, रूपम्, जयश्री, संध्या, श्वेता, कोमल, नमिता, वर्षा आदि सहयोगी बने।
बढ़ते कदम खुषी की ओर…षिविर का आयोजन 1 से
ब्रह्माकुमारीज़ के टिकरापारा सेवाकेन्द्र में शनिवार 1 अप्रेल से सात दिवसीय बढ़ते कदम खुषी की ओर… षिविर का आयोजन किया जा रहा है। ब्रह्माकुमारी डाॅ संगीता बहन के सानिध्य में आयोजित इस षिविर में डिप्रेषन का समाधान, स्मरण शक्ति एवं मन की शक्तियों का विकास, राजयोग मेडिटेषन की विधि से सिद्धि आदि मुख्य विषय होंगे। षिविर का समय प्रातः एवं सायं 7 से 8.30 बजे तक रहेगा एवं षिविर में प्रवेष पूर्णतः निःषुल्क होगा।
Continue Reading
Advertisement