विचारों को श्रेष्ठ बनाती है ब्रह्माकुमारी संस्था-डॉ. डी.पी. अग्रवाल
टिकरापारा सेवाकेन्द्र में धूमधाम से मनाया गया भारतीय नव वर्ष
ईष्वरीय स्लोगन एवं फूल देकर मनायी खुषियां, कर्मा नृत्य ने बढ़ाई रौनक
सेवाकेन्द्र से लेकर महाराष्ट्र मण्डल तक 2074 दीपक प्रज्ज्वलित किये गये।
सभी मोहल्लेवासियों ने मिलकर गली की सफाई कर खुषियां मनाई और दिया एकता का मिसाल
‘‘भारतीय नववर्ष पर ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेन्द्र द्वारा टिकरापारा में धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। जिसका शुभारम्भ टिकरापारा के अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भारत स्वाभिमान के प्रदेष संयोजक डॉ. डी. पी. अग्रवाल, पार्षद भ्राता दिनेष देवांगन, पार्षद उदय मजुमदार, जितेन्द्र सोनछात्रा एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सक्रिय सदस्य शरद बल्हाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। साथ ही 1200 फीट लंबी रंगोली में 2074 दीपक भी जगाये गये शोभायात्रा में ब्रह्माकुमारी बहनें एवं भाई, सेवाकेन्द्र से जुड़े सदस्य एवं टिकरापारा के नागरिकगण शामिल हुए। ब्रह्माकुमारी बहनों ने शोभायात्रा के साथ-साथ नगरवासियों को फूल, स्लोगन, एवं ईष्वरीय संदेष देकर शुभकामनायें दीं। मस्तूरी से पधारी बहनों ने कर्मा नृत्य की प्रस्तुति देकर शोभायात्रा की गरिमा को बढ़ा दिया। इस तरह सभी ने मिलकर एकता का संदेष दिया।’’
इस अवसर पर डॉ. डी.पी. अग्रवाल ने सभी को नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि अभी पूरे विष्व के बदलने का समय आ गया है। विष्व में अनेक प्रकार से बदलाव आ रहे हैं उसमें ब्रह्माकुमारी संस्था महत्वपूर्ण भूमिका निभा है। मनुष्य विचार से चलता है अगर मनुष्य में विचार नहीं तो मनुष्य और पशु में कोई अंतर नहीं। मनुष्य जैसा विचार करेगा आगे अपने जीवन में वैसा ही बनेगा। और विचारों को श्रेष्ठ बनाने का कार्य भी यह संस्था बखूबी कर रही है।
इस अवसर पर ब्र.कु. बहनों ने सभी नगर वासियों को इस धरा पर परमात्मा के दिव्य अवतरण का संदेष देते हुए कहा कि सुनकर सबकी करूण पुकारें, आखिर धरा पर प्रभु पधारे, अब वो आये, तुम भी आओ, भटक-भटक न समय गंवाओ, वो ब्रह्मा तन में आकर, अब सच्ची राह दिखा रहे हैं, सब पापों से मुक्त करने वो राजयोग भी सीखा रहे हैं, हमने अपना फर्ज निभाया, फिर न कहना नहीं बताया, न दान, न चंदा, न दक्षिणा चाहिये, अपना भाग्य बनाने ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेन्द्र एक बार अवष्य आईये। बहनों ने सभी को संदेष दिया कि ‘‘भगवान इस धरा पर अवतरित हो चुके हैं’’ और अनुरोध किया कि इस बात को रिजेक्ट करने के पूर्व, इसका अनुभव करने के लिए सेवाकेन्द्र पर आकर निःषुल्क सात दिवसीय राजयोग मेडिटेषन कोर्स अवष्य करें।
उक्त जानकारी प्रधानपाठिका एवं सेवाकेन्द्र की नियमित सदस्य श्रीमति उषा साहू ने दी। उन्होंने बताया कि 1 से 7 अप्रेल तक डॉ. संगीता बहन के सानिध्य में सुबह एवं शाम के समय निःषुल्क सात दिवसीय बढ़ते कदम खुषी की ओर… षिविर का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें आप सभी आमंत्रित हैं।