Connect with us
 

Brahma Kumaris Raj Kishore Nagar

श्रीकृष्ण के समान संस्कारी बने बच्चे – रुसना, जिद करना, मात-पिता को तंग करने की आदत छोड़ें… ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी

श्रीकृष्ण के समान संस्कारी बने बच्चे – रुसना, जिद करना, मात-पिता को तंग करने की आदत छोड़ें… ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी
*शिव अनुराग भवन में धूमधाम से मना जन्माष्टमी का पर्व*

नन्हें नन्हें बच्चों ने कृष्ण राधा के रूप सजकर झांकी की शोभा बढ़ाई…

अभिभावकों को नशा मुक्ति का संकल्प कराया गया…

कुमारी तृषा व कुमारी अनन्या ने गीता श्लोक सुनाकर, सभी को गीता पठन की प्रेरणा दी।

 

बिलासपुर राज किशोर नगर :- जन्माष्टमी के अवसर पर शिव अनुराग भवन में नन्हे-नन्हे बच्चों की कृष्ण राधा की झांकी सजाई गई।
इस अवसर पर मंजू दीदी ने कहा हम सभी आदि सनातन देवी देवता धर्म की आत्माएँ हैं। हमें अपने संस्कारों को दिव्य बनाने के लिए गीता ज्ञान का अध्ययन भी करना चाहिए। बच्चे भी श्रीकृष्ण के समान संस्कारी बने। रोना, रुसना, गुस्सा करना, मात-पिता की बात न मानना अवगुण है।

दीदी ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सभी बच्चों के अभिभावकों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई।

कु. अनन्या, तृषा, काव्या, कामाख्या, माहि, मान्या, प्राण भाई व प्रीति बहन ने श्रीकृष्ण पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।

सभी बहनों ने कृष्ण राधा बने सभी बच्चों को मक्खन लगा हुआ सेब का भोग लगाया।

Continue Reading
Advertisement