Connect with us
 

Rajrishi

पांच दिवसीय युवा संस्कार षिविर आज से; ब्रह्माकुमारीज़ टिकरापारा सेवाकेन्द्र के हार्मनी हॉल में होगा कार्यक्रम का आयोजन

प्रेस-विज्ञप्ति
पांच दिवसीय युवा संस्कार षिविर आज से
ब्रह्माकुमारीज़ टिकरापारा सेवाकेन्द्र के हार्मनी हॉल में होगा कार्यक्रम का आयोजन
Brahma Kumaris Harmony Hall at Tikrapara
वर्तमान समय की मांग है कि युवाओं की दिषा को सकारात्मक बनाना, उनकी शक्तियों को श्रेष्ठ दिषा प्रदान करना। इसी उद्देष्य को लेकर ब्रह्माकुमारीज़ टिकरापारा सेवाकेन्द्र में सेफटी थ्रू स्प्रिच्युअलिटी, डिस्कवर एण्ड एप्रीषियेट द सेल्फ, बैलेंस शीट औफ लाइफ, सकारात्मक परिवर्तन, होलिस्टीक पर्सनैलिटी, हीलिंग एड़ीक्षन, वैल्यू फॉर वैलयुज, माई रियल कनेक्षन, समय की पुकारः इन्टरनेट से इनरनेट और संस्कार परिवर्तन एवं व्यवहार शुद्धि जैसे विषयों को लेकर युवाओं के लिए निःषुल्क पांच दिवसीय योग षिविर का आयोजन किया जा रहा है। ब्रह्माकुमारीज़ मुम्बई से पधार रहीं ब्र.कु. कविता बहन, ब्र.कु. पारूल बहन एवं ब्र.कु. कुन्ती दीदी के सानिध्य में यह षिविर संचालित होगा। साथ ही अपोलो हॉस्पीटल, प्रेस क्लब, सेन्ट्रल जेल, सरस्वती षिषु मंदिर एवं शहर के अन्य स्थानों पर भी विभिन्न विषयों पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
उक्त जानकारी सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी जी ने दी।

 

Continue Reading
Advertisement