प्रेस-विज्ञप्ति
सात दिवसीय योग षिविर आज से
दयालबंद स्थित महाराजा रणजीत सिंह सभागार में होगा आयोजन
‘‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 15 से 21 जून 2017 तक सात दिवसीय योग षिविर का आयोजन प्रातः 6 से 8 बजे किया जा रहा है जिसका विषय होगा ‘‘राजयोग द्वारा स्वस्थ एवं सुखी समाज’’। इस षिविर में भस्रिका, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, बाह्य, भ्रामरी, उद्गीथ, प्रणव प्राणायाम एवं आसनों हाथों व पैरों के सूक्ष्म व्यायाम, सूर्य नमस्कार, यौगिक जॉगिंग सिखाये जायेंगे। साथ ही स्टूडेण्ट्स में एकाग्रता बढ़ाने, तनाव कम करने, लक्ष्य प्राप्ति में प्रभावकारी योगनिद्रा का विषेष अभ्यास कराया जायेगा। साथ ही कुछ पल मेडिटेषन एवं श्रेष्ठ चिंतन की क्लास भी शामिल किये जायेंगे।’’
उक्त योग षिविर का संचालन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईष्वरीय विष्व विद्यालय के टिकरापारा सेवाकेन्द्र ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी जी करेंगी। आपने मुंगेर आश्रम में स्वामी सत्यानंद सरस्वती जी से, नोएडा में महर्षि महेष योगी जी से एवं हरिद्वार में स्वामी रामदेव जी से योग प्रषिक्षण प्राप्त किया है साथ ही ब्रह्माकुमारीज़ संस्था में पिछले 34 वर्षों से राजयोग का अभ्यास कर रही हैं।