Rajrishi
तृतीय रविवार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष आयोजन
ओमशान्ति!
बहुत ही हर्ष का विषय है कि आज आदरणीय मंजू दीदीजी मधुबन माउंट आबू से योग साधना तपस्या करके वापस बिलासपुर लौटी हैं!
सभी साधको के लिये रविवार 17 जुलाई सुबह 6 से 8.30 बजे तक विशेष क्लास आयोजित है। जहाँ दीदी अपने अनुभव भी साझा करेंगी। और इसी शाम 5 से 8.30 बजे तृतीय रविवार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष आयोजन किया गया है। आप सभी सादर आमन्त्रित हैं।