Rajrishi
संस्कारों की क्रांति से बनेगा भारत जगत्गुरू – ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी
संस्कारों की क्रांति से बनेगा भारत जगत्गुरू – ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी
छ.ग. स्कूल में आजाद और तिलक की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन
‘‘भारत महान भूमि है। यह देशभक्त आत्माओं की जन्मभूमि है। जहां बाल गंगाधर तिलक एवं चंद्रशेखर आजाद जैसे अनेक महान हस्तियों ने जन्म लिया। इनकी प्रेरणादायी जीवन गाथा हम सबके सामने एक उदाहरण के रूप में मौजूद है। जिनसे हमें अन्याय के खिलाफ लड़कर स्वराज्य प्राप्त करने एवं देश की रक्षा के लिये जान भी न्योछावर कर देने की प्रेरणा मिलती है। आज जब हमारे सामने उनके समान परिस्थिति तो नहीं है किन्तु यदि हम अपने संस्कारों को श्रेष्ठ बनाकर एक ऐसी संस्कारों की क्रांति लायेंगे जो भारत पुनः जगत्गुरू बन जाये तब उनकी जयंती मनाना सार्थक होगा।’’
उक्त बातें टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्र.कु. मंजू दीदी जी ने छ.ग. स्कूल में मनाये जा रहे क्रांतिकारी देशभक्त बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहीं। इस अवसर पर छ.ग. स्कूल के प्राचार्य सुशील कुमार तिवारी, प्रभारी सविता प्रथमेश मिश्रा, शिक्षकगण एवं स्कूली छात्र उपस्थित थे।