Rajrishi
स्वर्णिम विजय मशाल यात्रा में सम्मानित पूर्व सैनिक शरद बल्हाल जी का ब्रह्माकुमारीज़ टिकरापारा में किया गया सम्मान

सादर प्रकाशनार्थ
प्रेस विज्ञप्ति
स्वर्णिम विजय मशाल यात्रा में सम्मानित पूर्व सैनिक शरद बल्हाल जी का ब्रह्माकुमारीज़ टिकरापारा में किया गया सम्मान
बिलासप ुर टिकरापारा :- 1971 के युद्ध में भारत की पाकिस्तान पर पूर्ण विजय की 50वीं वर्षगांठ पर स्वर्णिम विजय मशाल का आगमन
बिलासपुर में हुआ जिसके तहत पूर्व सैनिकों व शहीदों का सम्मान किया गया। इसमें टिकरापारा निवासी 87 वर्षीय शरद बल्हाल जी भी शामिल थे जिनका सम्मान लखीराम अग्रवाल सभागार में बिलासपुर संभाग के आयुक्त डॉ. संजय अलंग जी ने किया।
ब्रह्माकुमारीज़ टिकरापारा में भी शरद बल्हाल जी का बहनों ने सम्मान किया। बल्हाल जी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि रेलवे की सेवाएं देते हुए भी सैनिक बनकर देश सेवा की चाह से 1962 में सैनिक में शामिल होने का अवसर मिला और लगभग 15 वर्ष सैनिक के रूप में सेवा देने का सुनहरा समय रहा।
सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी ने भी अपने शब्द सुमनों व गुलदस्ते देकर सम्मानित किया