Connect with us
 

Rajrishi

माउण्ट आबू से योग-साधना शिविर में शामिल होकर लौटा समूह

सादर प्रकाशनार्थ
प्रेस विज्ञप्ति
 माउण्ट आबू से योग-साधना शिविर में शामिल होकर लौटा समूह
 बिलासपुर टिकरापारा सेवाकेन्द्र से जुड़े 75 साधक हुए शामिल


बिलासपुर टिकरापारा :- ब्रह्माकुमारीज़ के मुख्यालय माउण्ट आबू में आयोजित ज्ञान-योग-साधना शिविर में स्थानीय सेवाकेन्द्र टिकरापारा से जुड़े 75 साधक शामिल होकर वापस लौटे। शान्तिवन परिसर के प्राकृतिक सौन्दर्य और आध्यात्मिक वातावरण में प्रातः 4 बजे से दिनचर्या प्रारंभ होकर रात 9.30 बजे पूरा होता। शान्तिवन स्थित एशिया के सबसे बड़े पिलररहित हॉल में प्रतिदिन पांच योग के सत्र तथा वरिष्ठ दीदीयों व भाईयों के द्वारा अनुभव युक्त चार ज्ञान के सत्र आयोजित होते रहे। इसके अतिरिक्त इस परिसर में तपस्या धाम, बाबा का कमरा, प्रकाश स्तम्भ, शक्ति स्तम्भ व अव्यक्त धाम जैसे योग के विभिन्न स्थान बनाए गए हैं जहां साधक एकांत में शान्ति अनुभूति, आत्म-चिंतन व प्रभु-चिंतन करते हैं।
टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी जी के नेतृत्व में आबू पहुंचे इस समूह के भाईयों को ओम म्यूज़ियम में आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी समझाने व माताओं-बहनों को रोटी विभाग में रोटी बनाने का सेवा कार्य दिया गया था।
सभी साधकों ने खुशनुमा व खुशनसीब जीवन, भगवान का साथी व साक्षीपन स्थिति, निरंतर परमात्म स्मृति, स्वमान से सम्मान, अनुशासन में बालकपन व जिम्मेवारियों में मालिकपन, सिद्धि स्वरूप कैसे बनें?, पिताश्री ब्रह्माबाबा समान सम्पूर्ण अवस्था, प्रभु-मिलन की विधि, तीव्र-पुरूषार्थ की विधि, तुरन्त दान महापुण्य, वाणी बने वरदानी व शक्तिशाली वाइब्रेशन्स जैसे अनेक विषयों पर अनुभवी वक्ताओं द्वारा उद्बोधन दिए गए। ट्रेनिंग के एक योग सत्र में मंजू दीदी ने क्रोध पर जीत प्राप्ति के लिए सर्व के प्रति आत्मिक प्रेम जागृत करने की प्रेरणा देते हुए कॉमेन्ट्री के माध्यम से योग अभ्यास कराया।
साथ ही यातायात एवं परिवहन प्रभाग की मीटिंग, ट्रेनिंग व योगभट्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें आजादी के अमृत महोत्सव पर सुरक्षित भारत के लिए आध्यात्म के द्वारा सड़क दुर्घटना कम करने के उद्देश्य से पूरे भारत में कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

Continue Reading
Advertisement