Connect with us
 

Rajrishi

ब्रह्माकुमारी मंजू बहन को राजयोग प्रशिक्षिका व मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में ’नारी रत्न सम्मान’ से सम्मानित किया गया

न्यूज़ 1.
बिलासपुर टिकरापाराः-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बिलासपुर टिकरापारा सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू बहन को राजयोग प्रशिक्षिका व मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में ’नारी रत्न सम्मान’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान एसईसीएल के श्रद्धा महिला मण्डल एवं फोरम ऑफ़ वीमेन इन पब्लिक सेक्टर संस्थान के संयुक्त आयोजन में एसईसीएल संस्थान के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक भ्राता डॉक्टर प्रेम सागर मिश्रा व उनकी धर्मपत्नी, बहन श्रीमती पूनम मिश्रा ने भेंट किया । यह सम्मान छ.ग. व अन्य स्थानों में राजयोग मेडिटेशन शिविर, स्वास्थ्य शिविर, महिला सशक्तिकरण, वृक्षारोपण अभियान में सक्रिय भूमिका, महिलाओं के लिए मोटिवेशनल स्पीच व योग प्रशिक्षण के लिए दिया गया। एसईसीएल वसंत विहार कॉलोनी में स्थित रविन्द्र भवन के टैगोर हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में शहर की अनेक महिलाएं व प्रतिष्ठित जन उपस्थित रहे।

न्यूज़ 2.
रेलवे सुरक्षा बल द्वारा महिला दिवस पर नॉर्थ रेल्वे इन्स्टीट्यूट के ऑडिटोरियम में बिलासपुर टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू बहन को आमंत्रित किया गया। जहां महिला पुलिस के लिए आयोजित भाषण प्रतियोगिता में उन्हें जज के रूप में नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे की महिला सुरक्षा बलों को संबोधित करते हुए नारी शक्ति की महानता बताई व मेडिटेशन की अनुभूति भी कराई। इस अवसर पर बिलासपुर रेल्वे सुरक्षा बल के महानिरीक्षक भ्राता ए.एन.सिन्हा, उप-महानिरीक्षक भ्राता भवानी शंकर नाथ, मुख्य सुरक्षा आयुक्त भ्राता कुमार निशांत, उप-मुख्य सुरक्षा आयुक्त भ्राता ऋषि कुमार शुक्ला जी सहित बड़ी संख्या में महिला सुरक्षा बल उपस्थित रही।

आपके अवलोकनार्थ फोटो व विडियो गूगल ड्राइव लिंक में उपलब्ध है...

01 Nari Ratna Samman
https://drive.google.com/drive/folders/1eLaYi7Bp07Nzhi_F3tTHq0zyKOTAknW6?usp=sharing
02 Mahila Diwas with RPF https://drive.google.com/drive/folders/1bilMHJcqATqOI4C5pRADhEwCl50kcgzD?usp=sharing

Continue Reading
Advertisement