Connect with us
 

Rajrishi

तन के साथ मन का भी रखें ध्यान – डॉक्टर बी के दीपक भाई, माउंटआबू, ज्ञान सरोवर

प्रेस विज्ञप्ति

सादर प्रकाशनार्थ :

 

*तन के साथ मन का भी रखें ध्यान – डॉक्टर बी के दीपक भाई, माउंटआबू, ज्ञान सरोवर*

 

परमात्मा का करें रोज धन्यवाद

 

*अच्छे कार्य के लिए दूसरों को प्रोत्साहित जरूर करें…*

 

विश्व में बनाएं अपनी अमिट पहचान

बिलासपुर टिकरापाराl वर्तमान परिवेश में हम अपने भोजन पर ध्यान रखते हैं, नाश्ता, दोपहर का भोजन व रात्रि का भोजन और बीच में चाय कॉफी स्नेक्स आदि भी ले लेते हैं शरीर के लिए कितना ध्यान है लेकिन मन के लिए क्या करते हैं मन स्वस्थ होगा तभी तन भी स्वस्थ होगा l शरीर को स्वस्थ रखने के लिए मल्टीविटामिन लेते हैं ऐसे मन को स्वस्थ करने के लिए सकारात्मक चिंतन की पढ़ाई रोज पढ़नी चाहिए। मन में सदा सबके लिए अच्छे विचार लाने चाहिए कभी नकारात्मक नहीं होना चाहिए। हम जो कर्म करेंगे वही हमें प्राप्त होगा।अगर सोयाबीन लगाते हैं तो गेहूं नहीं मिल सकता।

दुनिया में सभी के पास 24 घंटे ही हैं सभी को जैसे स्कूल में एक ही पढ़ाई पढ़ाई जाती है लेकिन विद्यार्थियों के नंबर अलग-अलग होते हैं। पढ़ाई के आधार पर कैसे मिले हुए समय को हम कितना सफल करते हैं उसके आधार पर हमारा जीवन बनता है हमें अपने जीवन में अपनी अमिट पहचान बनानी चाहिए।

लोग हमें गुणों के आधार पर याद करते हैं। किसी ने कोई अच्छा कार्य किया तो उसे प्रोत्साहित अवश्य करें। आज क्या करते हैं नेगेटिव को फैलाते हैं और किसी ने कोई अच्छा कार्य किया तो उसकी प्रशंसा भी नहीं करते हैं हमें संकल्प लेना होगा कि हम कभी किसी की बुराई न देखेंगे न बोलेंगे, न टोंट मारेंगे , हमेशा सबके लिए शुभ संकल्प करेंगेl

उक्त बातें राजस्थान माउंट आबू के ज्ञान सरोवर से पधारे डॉक्टर बी के दीपक ने ब्रह्माकुमारीज प्रभु दर्शन भवन में उपस्थित साधकों व ऑनलाइन जुड़े हुए साधकों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मंदिर में अच्छी मूर्ति स्थापित करते हैं ऐसे ही हमारा मन मंदिर है तो इस मन को कभी भी डस्टबिन बनने नहीं दे अर्थात किसी की बुराई कमजोरी रूपी कचरा अपने मन में इकट्ठा ना होने दें नहीं तो मन भारी हो जाता है इसलिए यही याद रखें कि हम बदलेंगे तो जग बदलेगा

परमात्मा का रोज धन्यवाद करें परमात्मा ने हमें इतना सुंदर शरीर दिया है। शरीर के हर अंग की कितनी कीमत है। हम मेडिकल लाइफ में अनेक पेशेंट की विकलांगता को देखते हैं, तो महसूस होता है कि प्रभु ने कितना कुछ हमें प्रदान किया है जिसका मूल्य हमें पता ही नहीं। हमेशा खुश रहे, शांत रहें, धीरज से काम लेl

 

ब्रह्माकुमारीज टिकरापारा सेवा केंद्र प्रभारी बीके मंजू दीदी नें अभिनंदन एवं आभार व्यक्त किया l इस अवसर पर नटवर सोनछात्रा जी, भूषण वर्मा राकेश गुप्ता, शरद बल्हाल, रुकमणी विश्वकर्मा, अंजना बहन, यशोदा, पूर्वी सोनछात्रा, बीके रूपा बीके पुर्णिमा बीके शशि बीके श्यामा बीके रजनी आदि उपस्थित रहे l अंत में डॉ दीपक के द्वारा उपस्थित साधकों को प्रसाद व दृष्टि मिली l इस तरह के सकारात्मक शक्तिशाली उद्बोधन के पश्चात सभी में हर्षोल्लास बना रहा l

Continue Reading
Advertisement