Rajrishi
विश्व की सबसे स्थिर मन वाली दादी जानकी जी की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई…

प्रेस विज्ञप्ति
सादर प्रकाश नार्थ:
हम सबकी प्रेरणा स्रोत प्रेरणा पुंज दादी जानकी जी है – ब्रम्हाकुमारी मंजू दीदी l
विश्व की सबसे स्थिर मन वाली दादी जानकी जी की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई…
बिलासपुर,टिकरापाराl प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय टिकरापारा प्रभु दर्शन भवन के तत्वाधान में ह्रदय स्पर्शी दिव्य प्रेरणाओं का अविरल प्रवाह, संसार की सबसे शांत व स्थिर मन वाली महिला परम श्रद्धेय परम आदरणीय हम सब की जान कि की दादी जानकी जी की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई।
दादी जी नें परमात्मा के संग हर पल जीवन जिया और आध्यात्मिकता का परचम पांचों महाद्वीपों में फैलाया, ज्ञान और योग की पराकाष्ठा को धारण कर विदेही राजा जनक के समान जनक की उपाधि से विभूषित हुई व विश्व के 140 से भी अधिक देशों का प्रतिनिधित्व करने वाली ब्रह्माकुमारी संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी जानकी जी नें अपनी आध्यात्मिक यात्रा को 2021 27 मार्च के दिन विदाई दीl महा तपस्वी दादी जानकी जी के प्रथम पुण्य स्मृति दिवस को ब्रह्माकुमारी संस्था ने आध्यात्मिक जागृति दिवस के रूप में मनाकर दादी जी के महान कर्तव्यों को याद किया टिकरापारा सेवाकेंद्र प्रभारी मंजू दीदी जी ने साधकों को दादी जी के गुण, शक्तियों व कर्तव्यों से अवगत कराते हुए बताया कि सबसे शांत व स्थिर मन वाली महिला परम श्रद्धेय दादी जानकी जी को वैज्ञानिकों ने मोस्ट स्टेबल माइंड इन द वर्ल्ड डेल्टा वूमेन अर्थात स्थितप्रज्ञ योगी की संज्ञा से नवाजा है। दादी जी के सरल स्वच्छ सादगी पूर्ण प्रभावशाली व्यक्तित्व ने लाखों लोगों के जीवन को परिवर्तन किया, दादी जी स्वच्छ भारत मिशन की ब्रांड एंबेसडर भी रहीं।
दादी जी के प्रथम पुण्य स्मृति दिवस पर उनके सम्मान में भारत सरकार द्वारा डाक टिकट भी जारी किया गया।
मंजू दीदी ने कहा कि दादी जी आज भी अपने शक्ति स्तंभ के द्वारा हम सब में हर पल शक्ति भर रहीं हैं, ऐसी बहुमुखी प्रतिभा की धनी सब की प्रेरणा स्रोत प्रेरणा पुंज दादी जानकी जी को हम सबकी ओर से भावभीनी स्नेहिल श्रद्धांजलि समर्पित करती हूं। उपस्थित साधकों ने पुष्प अर्पित कर दादी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर सभी साधकों नें दादी जी की अमूल्य शिक्षाओं को आत्मसात करने का संकल्प लिया l