Rajrishi
*बोरे बासी दिवस* पर ब्रह्मा कुमारी बहनों ने साथ मिलकर आम की चटनी और आम की लौंजी के साथ बोरे बासी खाकर खुशियाँ मनाई।

राज किशोर नगर : *बोरे बासी दिवस* पर ब्रह्मा कुमारी बहनों ने साथ मिलकर आम की चटनी और आम की लौंजी के साथ बोरे बासी खाकर खुशियाँ मनाई।
मंजू दीदी ने कहा कि अभी गर्मी बहुत बढ़ी हुई है ऐसे समय में लू से बचने के लिए सभी अपना ख्याल जरूर रखें और अपने भोजन में बोरे बासी, आम की चटनी, लौंजी, पना आदि जरूर शामिल करें…
बासी लू से तो बचाता ही है लेकिन
साथ ही विटामिन भी काम्प्लेक्स की भी पूर्ति करता है…