Rajrishi
बिलासपुर टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी के संचालन में हुआ जिला स्तरीय योगाभ्यास संसदीय सचिव, महिला एवं बाल कल्याण बहन रश्मि सिंह, आईजी रतनलाल डांगी, कलेक्टर सारांश मित्तर सहित अन्य अधिकारियों ने किया योग

सादर प्रकाशनार्थ
प्रेस विज्ञप्ति
बिलासपुर टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी के संचालन में हुआ जिला स्तरीय योगाभ्यास
संसदीय सचिव, महिला एवं बाल कल्याण बहन रश्मि सिंह, आईजी रतनलाल डांगी, कलेक्टर सारांश मित्तर सहित अन्य अधिकारियों ने किया योग
बहतराई इन्डोर ऑडिटोरियम में किया गया प्रोटोकॉल के अनुसार सामूहिक योगाभ्यास
for more photos and videos pls see the google drive link here…
https://drive.google.com/drive/folders/1xv5os477Em4pDrB9pLvxeagipAs9XsRu?usp=sharing
बिलासपुर टिकरापारा :- आठवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले के बहतराई इंडोर स्टेडियम में आज सुबह 7 बजे से 8 बजे तक जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका संचालन पूर्व योग आयोग सदस्या एवं ब्रह्माकुमारीज़ के बिलासपुर टिकरापारा सेवाकेन्द्र की प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी ने किया। दीदी के संचालन में योग प्रशिक्षक ब्रह्माकुमारी नीता बहन, प्रीति बहन, आर्ट ऑफ लिविंग के प्रीतपाल सिंह, योग आयोग से लिली ठाकुर, त्रिलोक नागेश, पतंजलि से बालगोविंद अग्रवाल ने योग प्रदर्षन किया।
कार्यक्रम संसदीय सचिव, महिला एवं बाल कल्याण श्रीमती रश्मि आशीष सिंह के मुख्य आतिथ्य में हुआ। श्रीमती सिंह ने कहा कि योग से जीवन में सकारात्मकता आती है। योग शक्ति है आत्मविश्वास जागृत करने की। योगाभ्यास से व्यक्ति में प्रत्येक प्राणी के प्रति मानवता का भाव उत्पन्न होता है इसलिए इस साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ‘मानवता के लिए योग‘ पर केन्द्रित किया गया है। योगाभ्यास समारोह में बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, बिलासपुर आई जी रतन लाल डांगी, कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर भी शामिल हुए।
स्व. बी.आर स्मृति राज्य प्रशिक्षण खेल परिसर इंडोर स्टेडियम बहतराई में आयोजित योगाभ्यास समारोह में वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन, जनप्रतिनिधियों के साथ ही बड़ी संख्या में विद्यार्थी और गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह ने कहा कि योग को हमें अनिवार्य रूप से अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। समाज के लिए कुछ कर पाने में ही मनुष्य जीवन की सार्थकता है। योग से न केवल शरीर अपितु मन भी स्वस्थ रहता है। कार्यक्रम को विधायक रजनीश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान और आईजी रतन लाल डांगी ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव, महिला एवं बाल कल्याण श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, विधायक रजनीश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, आईजी रतन लाल डांगी, कलेक्टर सारांश मित्तर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरीस एस, एडीएम श्रीमती जयश्री जैन, नगर निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी, एसडीएम तुलाराम भारद्वाज, जिला शिक्षा अधिकारी, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी, स्कूली बच्चे, विभिन्न योग संस्थाओं के प्रतिनिधि और अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
In Godly Activity,
- K. Manju
Bilaspur Tikrapara, C.G.
tikrapara.bk.ooo
Email – [email protected]