Connect with us
 

Rajrishi

पिता में होती है बच्चे को हमेशा अपने से आगे बढ़ाने की भावना _ ब्रह्माकुमारी समीक्षा

पिता में होती है बच्चे को हमेशा अपने से आगे बढ़ाने की भावना _ ब्रह्माकुमारी समीक्षा

जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है फादर्स डे |

जैसे मां की भूमिका हमारे जीवन में विशेष है वैसे ही पिता की भी अहम भूमिका होती है | एक पिता के ऊपर ही पूरे परिवार की जिम्मेवारी होती है | पिता हमेशा यही चाहता है कि मेरा बच्चा मेरे से भी आगे बढ़े | पूरी दुनिया में नाम रोशन करें | पिता हमारी जिंदगी के ऐसे व्यक्ति हैं जिनके साथ अगर हमारा रिश्ता मजबूत हो तो जीवन की आधी समस्याएं अपने आप ही ठीक हो जाती हैं | तथा परमपिता परमात्मा जो हम सबका पिता है या यूं कहें पिताओं का पिता है| उनके सानिध्य से हमारे जीवन की पूरी समस्याएं समाप्त हो जाती है |
यह बातें बलौदा सेवा केंद्र मे फादर्स डे मनाते हुए ब्रह्माकुमारी समीक्षा बहन ने कही |
जैसे मदर्स डे मनाया जाता है| उसी प्रकार पिता के प्यार को समर्पित फादर्स डे यानी पिता दिवस भी मनाया जाता है|
सेवा केंद्र में सभी पिताओं का तिलक व पुष्प से सम्मान किया गया |

Continue Reading
Advertisement