Connect with us
 

Rajrishi

रूप में बिंदु और गुणों में सिंधु के समान हैं भगवान शिव – ब्रह्मा कुमारी समीक्षा बहन 

रूप में बिंदु और गुणों में सिंधु के समान हैं भगवान शिव – ब्रह्मा कुमारी समीक्षा बहन

 

एक ज्योति है सब दीपों में सारे जग में नूर एक है…

 

ब्रह्मा कुमारीज बलौदा द्वारा बंधवापारा स्थित शिव मंदिर में दिया गया परमात्मा के सत्य स्वरूप का ज्ञान, लगाई गई आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी

बलौदा :-18-7-22

सदियों से श्रावण मास का इंतजार भक्त आत्माओं को विशेष रहता है। इस मास के प्रत्येक सोमवार को सभी शिव मंदिरों में लोगों की श्रद्धा ; भक्ति उत्साह के साथ दिखाई देता है | इस दिन सुबह से ही लोटी चढ़ाने के लिए मंदिरों में कतार लगी रहती है। इसी तारतम्य में बलौदा सेवा केंद्र के ब्रह्माकुमारी बहनों के द्वारा बंधवा स्थित शिव मंदिर में आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी लगाई गई। परमात्मा शिव भोलेनाथ का सत्य परिचय देते हुए ब्रह्मा कुमारी समीक्षा बहन ने कहा कि परमपिता परमात्मा शिव दिखने में बिंदु के समान हैं लेकिन गुणों में सिंधु के समान हैं। परमात्मा की तुलना सागर से की गई है। परमात्मा ज्ञान, गुण, प्रेम, दया, शक्तियों के सागर, दुखहर्ता सुखकर्ता, मुक्ति जीवनमुक्ति दाता हैं।

 

परमात्मा की महिमा अनंत-अपरंपार है। उसी ज्योति बिंदु स्वरूप परमात्मा को ही सारे धर्म की आत्माओं ने स्वीकार किया है| इसलिए कहा जाता है “एक ज्योति है सब देशों सारे जग में नूर एक है सच तो यह है इस दुनिया का हाकिम और हुजूर एक हैं ´´

 

आगे उन्होंने कहा कि परमात्मा जब इस सृष्टि पर आते हैं तो तीन देवताओं (ब्रह्मा, विष्णु, शंकर ) के माध्यम से तीन कर्तव्य (स्थापना, पालना, विनाश) करते हैं। इसलिए शिवलिंग पर तीन लकीर दिखाया जाता है व त्रिकालदर्शी त्रिलोकीनाथ होने के कारण तीन बेल पत्ति चढ़ाया जाता है| परमात्मा पवित्रता का सागर है अतः पवित्रता का प्रतीक दूध चढ़ाते हैं| ज्ञानरूपी जल का प्रतीक लोटी चढ़ाते है| बुराइयों का प्रतीक कनेर, धतूरा, अक का फूल चढ़ाते हैं क्योंकि परमात्मा हमें कहते हैं कि तुम अपने अंदर की बुराइया मुझे दे दो |

परमात्मा गुणवाचक और कर्तव्य वाचक होने के कारण अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग नामों से जाने जाते हैं परंतु परमात्मा का रूप एक ही है |

 

इस कार्यक्रम में बिजली विभाग के कनिष्ठ यंत्री भ्राता महेश जायसवाल जी सहित अन्य शिवभक्तों ने आशा का चित्र प्रदर्शनी का लाभ लिया। साथ ही सेवा केंद्र के सभी भाई बहन व माताएं भी सम्मिलित रहे।

Continue Reading
Advertisement