Connect with us
 

Rajrishi

आजादी का अमृत महोत्सव लाएगा स्वर्णिम भारत – ब्रह्माकुमारी समीक्षा

सादर प्रकाशनार्थ
प्रेस विज्ञप्ति
*आजादी का अमृत महोत्सव लाएगा स्वर्णिम भारत – ब्रह्माकुमारी समीक्षा

पवित्रता के प्रतीक रक्षाबंधन से हुआ ‘हर घर तिरंगा’ – तिरंगा सप्ताह का आगाज़

बलौदा सेवाकेन्द्र शिवदर्शन भवन में हुआ आयोजन

बलौदा :- आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 11 से 17 अगस्त तक आयोजित तिरंगा सप्ताह – ‘हर घर तिरगा’ का धूमधाम से शुभारम्भ हुआ। रक्षाबंधन के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्ववरीय विश्व विद्यालय के बलौदा सेवाकेन्द्र शिव दर्शन भवन में आयोजित आध्यात्मिक कार्यक्रम में उपस्थित साधकों ने तिरंगा फहरा कर अपनी खुशियां जाहिर की।

आपने कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ के प्रति 20 जनवरी को प्रधानमंत्री जी ने जिस विश्वास के साथ देश से अपेक्षाएं रखीं और मुख्यालय में वर्चुअल रूप से अमृत महोत्सव का शुभारम्भ किया उन अपेक्षाओं को संस्था बखूबी पूरी कर रहा है। संस्था इस अमृत महोत्सव को स्वर्णिम भारत की स्थापना के लिए सुनहरे अवसर के रूप में देख रहा है और शासन द्वारा बनाए गए हर कार्यक्रम को बहुत ही उमंग, उत्साह, लगन व श्रद्धापूर्वक मना रहा है।

लगातार बारिश के बाद भी रक्षाबंधन मनाने पहुंचे भाई बहनों को सत्संग लाभ देकर परमात्मा की ओर से रक्षासूत्र बांधा गया और पवित्रता व देश भक्ति का भाव दिल में रखने के लिए सभी को संकल्पित किया गया। आगे आपने कहा कि पवित्रता को अपनाने में ही राखी पर्व की सार्थकता है। अपनी बुद्धि को सोने का बर्तन अर्थात् पवित्र बनाने के लिए हमें काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार रूपी बुराईयों को छोड़ना होगा। भगवान हमसे इन विकारों को छोड़ने के लिए केवल इस अंतिम समय- पुरूषोत्तम संगमयुग पर ही कहते हैं।

इस कार्यक्रम में मनमोहन गुप्ता, मनीष गुप्ता, जोशी सोनी भोला सोनी, लखन सोनी,दिलीप भाई,पुष्पा गुप्ता, सविता गुप्ता, अनुसूया गुप्ता गुलाब देवांगन, व अन्य भाई बहन भी उपस्थित थे |

अंत में सभी को प्रसाद दिया गया।

Continue Reading
Advertisement