Rajrishi
राजकिशोर नगर में जन्माष्टमी का उत्सव मनाया गया

सादर प्रकाशनार्थ
प्रेस विज्ञप्ति
*आज राधा को श्याम याद आ गया….*
ब्रह्मा कुमारीज राजकिशोर नगर में जन्माष्टमी का उत्सव मनाया गया
*स्वर्ग की झांकी व श्रीकृष्ण का झूला सजाया गया*
नृत्य के माध्यम से श्रीकृष्ण के बचपन से लेकर लक्ष्मी नारायण का स्वयंवर दर्शाया गया
राज किशोर नगर :- जन्माष्टमी के अवसर पर राज किशोर नगर स्थित ब्रह्माकुमारीज़ शिव अनुराग भवन में उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें शहर के बच्चों ने राधे कृष्ण व लक्ष्मी नारायण के रूप में सजकर श्रीकृष्ण के बचपन से लेकर नारायण के राज दरबार तक की प्रस्तुति दीं।
इस अवसर पर स्वर्णिम भारत की महिमा का वर्णन करते हुए मंजू दीदी जी ने कहा कि श्री राधे कृष्ण के पास ऐसी पवित्र बुद्धि होगी जो धर्म व राजनीति अलग न होकर एक के ही हाथों में होगी। वह ऐसी प्यार की दुनिया होगी जो शेर और गाय भी एक घाट में पानी पीयेंगे। एक राज्य, एक भाषा, एक कुल व सभी एक मत होंगे।
*दीदी ने कहा की सभी चाहते तो हैं कि श्रीकृष्ण जैसा पति मिले, दोस्त मिले, भाई मिले या बेटा मिले लेकिन श्रीकृष्ण जैसा बनने का प्रयास कोई नहीं करता। इसलिए सभी आज के दिन श्रीकृष्ण के किसी एक गुण को जरूर धारण करें। झांकी जरूर देखें लेकिन अपने अंदर भी झाँक कर बुराइयों, कमियों व विकारों को दूर करने का प्रयास करें। और इसके लिए प्रतिदिन कम से कम 15 मिनट सत्संग जरूर करें। इस सत्संग को ही ब्रह्माकुमारीज़ में ज्ञान मुरली की क्लास कहते हैं।*
अंत में गोविन्द बोलो हरि गोपाल बोलो गीत के साथ ब्रह्माकुमारी बहनें व सभी ने श्रीकृष्ण राधे व लक्ष्मी नारायण की आरती की, भोग लगाया व प्रसाद वितरित किया गया। *सभी ने आज राधा को श्याम याद आ गया… गीत पर महारास किया* । मंजू दीदी ने पूरे कार्यक्रम का कुशलता पूर्वक संचालन किया।