Rajrishi
रेल्वे पुलिस उपमहानिरीक्षक भ्राता भवानी शंकर नाथ जी सहित अन्य अतिथियों ने की चैतन्य देवियों की महाआरती

सादर प्रकाशनार्थ
प्रेस विज्ञप्ति
*रेल्वे पुलिस उपमहानिरीक्षक भ्राता भवानी शंकर नाथ जी सहित अन्य अतिथियों ने की चैतन्य देवियों की महाआरती*
*चैतन्य झांकी देखने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़*
*दर्शनार्थियों को देवी दर्शन के पूर्व कराया जा रहा ध्यान अभ्यास*
राज किशोर नगर बिलासपुर :- ब्रह्माकुमारीज़ राज किशोर नगर द्वारा आयोजित चैतन्य देवियों की झांकी का अवलोकन करने व महाआरती में शामिल होने के लिए आज रेल्वे क्षेत्र से पुलिस उप-महानिरीक्षक भ्राता भवानीशंकर नाथ जी, पार्षद संध्या तिवारी, प्रतिष्ठित व्यापारी गिरीश लालचंदानी, विवेक अग्रवाल, मुकेश लालचंदानी, नटवर सोनछात्रा एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित हुए। झांकी में दर्शनार्थियों को आध्यात्मिक ज्ञान देने के साथ-साथ एकाग्रता व स्थिरता का आधार – राजयोग मेडिटेशन की अनुभूति भी कराई जा रही है।
दीदी ने बतलाया कि जीवन में तनाव से मुक्ति व शान्ति की अनुभूति के लिए 8 अक्टूबर से सात दिवसीय राजयोग मेडिटेषन शिविर का आयोजन राज किशोर नगर के शिव-अनुराग भवन सेवाकेन्द्र में प्रातः एवं सायं 7 से 8 बजे किया जा रहा है। जिसका निःशुल्क पंजीयन झांकी प्रांगण में ही किया जा रहा है।
मां अम्बे के रूप में झूले में विराजित होकर पांच वर्षीय छोटी से कन्या कु. त्रिषा नायडू भक्तों को दर्शन दे रही है। झांकी का लाभ लेने बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की आवाजाही लगी रहती है।