Rajrishi
चैतन्य देवियों की झांकी लोगों में आकर्षण का केंद्र बना

चैतन्य देवियों की झांकी लोगों में आकर्षण का केंद्र बना*
राजयोग ध्यान से जीवन में शांति आती है व व्याधियां दूर होती है…
मस्तूरी। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा नवरात्रि के पावन पर्व पर भाजपा कार्यालय प्रांगण में चैतन्य देवियों की झांकी का आयोजन किया गया है। जो शाम 7:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक दर्शनार्थ खुला रहता है। नगर में प्रथम बार आयोजित यह झांकी जन मानस में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
ब्रह्मा कुमारी बहनों ने श्रद्धालुओं को नवरात्रि के पावन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि परमपिता परमात्मा ईश्वरीय ज्ञान के साथ तनाव मुक्त ,व्यसन मुक्त व क्रोध मुक्त बनाने के लिए राजयोग मेडिटेशन ध्यान योग कर व्याधियों को दूर किया जा सकता है। प्रतिदिन ईश्वरीय ज्ञान को जीवन में ग्रहण करने से परिवार में कमल पुष्प के समान जीवन जीने की कला सिखाती हैं। जिससे इंसान के जीवन में खुशी, शांति, आनंद और प्रेम संचार होता है।यही जीवन सतोप्रधान बन तमोगुण वातावरण से दूर हो जाता है।
तनाव मुक्ति एवं शांति की अनुभूति के लिए आगामी 9 अक्टूबर से सात दिवसीय राजयोग मेडिटेशन शिविर का आयोजन स्थानीय सेवा केंद्र में प्रातः एवं संध्या 7:00 से 8 बजे किया जाएगा जो कि पूर्णतः निःशुल्क है।