Rajrishi
एसईसीएल सीएमडी भ्राता प्रेम सागर मिश्रा जी ने किया चैतन्य देवी दर्शन

सादर प्रकाशनार्थ
प्रेस विज्ञप्ति
*एसईसीएल सीएमडी भ्राता प्रेम सागर मिश्रा जी ने किया चैतन्य देवी दर्शन*
*आज गुरूवार को भी राज किशोर नगर में कर सकेंगे चैतन्य देवियों की झांकी का दर्शन*
*शनिवार से निशुल्क सात दिवसीय राजयोग मेडिटेशन एवं तनावमुक्ति कैम्प दो पालियों में प्रारंभ*
राज किशोर नगर :- ब्रह्माकुमारीज़ राज किशोर नगर में आयोजित चैतन्य देवियों की झांकी के दर्शन के लिए *एस ई सी एल मुख्यालय बिलासपुर के अध्यक्ष-सह-प्रबंधक भ्राता पी.एस. मिश्रा एवं उनकी धर्मपत्नी बहन पूनम मिश्रा* ने शिरकत की। झांकी दर्शन एवं देवी मां की आरती के पश्चात् अपनी शुभकामनाएं देते हुए आपने समस्त नगरवासियों के सुखद एवं शांतमय जीवन की कामना की।
दीदी ने जानकारी दी कि जिन्होंने भी इन चैतन्य देवियों की झांकी का दर्शन नहीं किया है उनके लिए शुभ समाचार है कि वे कल गुरूवार को भी झांकी दर्शन कर सकेंगे।
*निशुल्क सात दिवसीय शिविर का आयोजन शनिवार से…*
दीदी ने बतलाया कि झांकी प्रांगण शिव-अनुराग भवन में ही शनिवार से निशुल्क सात दिवसीय राजयोग मेडिटेशन एवं तनावमुक्ति अनुभूति शिविर का आयोजन प्रातः एवं सायं 7 से 8 बजे किया गया है। जीवन में सच्चे सुख और सच्ची शान्ति के लिए सकारात्मक विचारों पर आधारित राजयोग मेडिटेशन की आवश्यकता है। सभी नगर वासियों के लिए यह सुनहरा अवसर है इसमें अवश्य शामिल हों।