Connect with us
 

Rajrishi

शारीरिक सुंदरता से अधिक मन की दिव्यता पर ध्यान देना जरूरी – ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी

सादर प्रकाशनार्थ

प्रेस विज्ञप्ति

*शारीरिक सुंदरता से अधिक मन की दिव्यता पर ध्यान देना जरूरी – ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी*

 

*सम्मान समारोह : चैतन्य देवियों की झांकी की देवियों व सेवाधारियों का…*

राज किशोर नगर :- ब्रह्माकुमारीज़ राज किषोर नगर द्वारा आयोजित चैतन्य देवियों की झांकी के सफल आयोजन के पश्चात् कल गुरूवार को बहनों ने सभी सेवाधारियों व देवियों को ईष्वरीय सौगात देकर व ब्रह्मा भोग खिलाकर सम्मानित किया। मंजू दीदी, नटवर सोनछात्रा, भूषण लाल वर्मा, देवेन्द्र साहू व शारदा बहन के हाथों सभी को उपहार दिया गया। कषिष लालचंदानी व उषा साहू ने भाई-बहनों की ओर से विभिन्न स्थानों से पधारीं सभी समर्पित ब्रह्माकुमारी दीदीयों को मुकुट व माला पहनाकर तथा बिन्दी लगाकर सम्मान किया।

 

कुछ समय से ही राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कर रही नई साधिका बहनों को प्रेरित करते हुए ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी ने कहा कि देवी-देवताओं का विशेष गुण दिव्यता है। हमें भी अपने जीवन में शारीरिक सुंदरता से अधिक ध्यान पवित्रता, नम्रता, शुद्धता, गंभीरता, हर्षितमुखता, सच्चाई, सफाई, सादगी जैसे दिव्य गुणों की धारणा करनी है। हमारी चाल, चलन, पहनावा, विचार, बोल व हर कर्म में दिव्यता दिखाई दे।

 

इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी नीता बहन, प्रीति बहन, कु. वंषिका ने मां के गीतों और छत्तीसगढ़ी संस्कृति पर आधारित गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। आज चैतन्य झांकी के अंतिम दिन सभी ब्रह्माकुमारी बहनों ने चैतन्य देवी के रूप में विराजित होकर अपनी एकाग्रता, दिव्यता व स्थिरता से सभी को रूहानी दृष्टि देकर निहाल किया व राजयोग मेडिटेषन का सुन्दर उदाहरण प्रस्तुत किया।

 

 

आज चैतन्य झांकी के अंतिम दिन सभी ब्रह्माकुमारी बहनों ने चैतन्य देवी के रूप में विराजित होकर अपनी एकाग्रता, दिव्यता व स्थिरता से सभी को रूहानी दृष्टि देकर निहाल किया व राजयोग मेडिटेशन का सुन्दर उदाहरण प्रस्तुत किया।

 

*निःशुल्क मेडिटेशन कैम्प आज से…*

दीदी ने बतलाया कि आज शनिवार से प्रातः एवं सायं 7 से 8 बजे स्मृति-वन के निकट स्थित शिव-अनुराग भवन सेवाकेन्द्र में सात दिवसीय मेडिटेशन कैम्प का आयोजन किया गया है। जो भी नागरिक मेडिटेशन सीखकर अपने जीवन को शान्त, सकारात्मक व तनावमुक्त बनाना चाहते हैं, वे इस शिविर में शामिल हो सकते हैं। प्रवेश पूर्णतया निशुल्क है।

Continue Reading
Advertisement