Rajrishi
आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी का भी लाभ उठा रहे हैं भक्तजन किरारी मेला में l

प्रेस विज्ञप्ति
सादर प्रकाशनार्थ :
ब्रह्माकुमारीज मस्तूरी के द्वारा किरारी मेला में लगाया गया है द्वादश ज्योतिर्लिंग की झांकी l
भोलेनाथ के दर्शन व स्मरण मात्र से मिटते हैं जन्मों के पापl
आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी का भी लाभ उठा रहे हैं भक्तजन किरारी मेला में l
मस्तूरी l प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मस्तूरी के द्वारा किरारी मेला में लटेशवर नाथ के समीप द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन हेतु बहुत सुंदर भोलेनाथ की अलग-अलग स्थानों की प्रतिमा झांकी के रूप में दर्शनार्थ भक्तों के लिए लगाया गया है l श्री मलिकार्जुन श्री भीमाशंकर, श्री नागेश्वर,श्रीसोमनाथ,श्री महाकालेश्वर, श्रीओंकारेश्वर,श्री त्रंयबंकेश्वर,श्री रामेश्वर, श्री घृष्णेश्वर, श्री वैद्यनाथ, श्री विश्वनाथ श्री केदारनाथ l राजयोग शिक्षिका ब्रम्हाकुमारी शशिप्रभा ने द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन की झांकी के बारे में बताते हुए कहा कि यह झांकी 20 तारीख से लगाई गई है जो कि 27 तारीख तक रहेगी l भोलेनाथ के दर्शन व स्मरण मात्र से हमारे जन्मों के पाप मिट जाते हैं, परमात्मा ने हमें ज्ञान प्रदान किया है, हम दुनिया में कहां से आए हैं वास्तव में हम कौन हैं,हमारा वास्तविक निवास स्थान क्या है, हमारे परम पिता परमेश्वर कौन हैं, यह संसार का खेल किस प्रकार चलता है, भारत आने वाले समय में विश्व के लिए जगतगुरु बनेगा, संपूर्ण धरा स्वर्ग कहलाएगाl प्रतिदिन प्रातः 6:00 बजे से ही भक्तजन इस झांकी का लाभ ले रहे हैं सबको बहुत ही अच्छा लग रहा है,12ज्योतिर्लिंग दर्शन करते हुए सबका मन शांत और खुशी से भर रहा है सब अपने जीवन के अनसुलझे रहस्य को प्राप्त कर रहे हैं इसके लिए आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी के द्वारा दिव्य ज्ञान भी दिया जा रहा है lभक्तजन अविराम दर्शन प्राप्त कर भाव विभोर हो रहे हैं सबको तनाव मुक्त जीवन जीने का हुनर प्राप्त हो रहा हैl