Connect with us
 

Rajrishi

किरारी मेला में द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन प्राप्त कर भावविभोर हो रहे श्रद्धालु जन

प्रेस विज्ञप्ति

सादर प्रकाशनार्थ

 

किरारी मेला पांचवें दिन भी भक्तों व श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही l

किरारी मेला में द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन प्राप्त कर भावविभोर हो रहे श्रद्धालु जन

किरारी मेला में द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन का पांचवा दिन।

मस्तूरी l प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मस्तूरी के द्वारा किरारी मेला में पांचवा दिन द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन करने हेतु भक्तों की भीड़ लगी रही लटेशवर नाथ के समीप द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन हेतु बहुत सुंदर भोलेनाथ की प्रतिमा झांकी के रूप में दर्शनार्थ भक्तों के लिए लगाया गया है l श्री मलिकार्जुन आत्मा रूपी पार्वतीयों के ईश्वर श्री भीमाशंकर जो कि सर्वशक्तिमान परमात्मा है , श्री नागेश्वर विकारों पर विजय दिलाने वाले ,श्रीसोमनाथ ज्ञान रूपी सोमरस पिलाने वाले ,श्री महाकालेश्वर काल के पंजे से छुड़ाने वाले , श्रीओंकारेश्वर परमात्मा निराकार सृष्टि के बीज रूप ,श्री त्रंयबंकेश्वर ब्रह्मा विष्णु शंकर के भी रचयिता हैं ,श्री रामेश्वर राम के व देवी-देवताओं के भी ईश्वर है हैं , श्री घृष्णेश्वर सर्व मनोकामनाएं पूर्ण करने वाले, श्री वैद्यनाथ सभी रोग शोक मिटाने वाले , श्री विश्वनाथ सभी मनुष्य आत्माओं के नाथ श्री केदारनाथ ऊंचे से ऊंचा परमधाम निवासीहैं l द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन कर सभी भक्तजन भावविभोर हो रहे हैं l झांकी में ब्रह्माकुमारी राजयोग शिक्षिका शशिप्रभा ने बताया कि बिलासपुर टिकरापारा से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका टिकरापारा सेवा केंद्र संचालिका मंजू दीदी व उनके साथ सहयोगी बहनें ब्रम्हाकुमारी ईश्वरी गायत्री पूर्णिमा रूपा ज्ञाना श्यामा रजनी प्रीति शामिल है, संस्था से जुड़े साधकों में होरीलाल बुधराम लक्ष्मण धीरज विशाल दिनेश यशवंत भूषण वर्मा आदि भाई-बहन सक्रिय रूप से अपनी सेवाएं दे रहे हैं l

Continue Reading
Advertisement