Connect with us
 

Rajrishi

ज्ञानदायिनी वीणा वादिनी है मॉं सरस्वती- ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी

प्रेस-विज्ञप्ति

ज्ञानदायिनी वीणा वादिनी है मॉं सरस्वती- ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी

टिकरापारा सेवाकेंद्र में वसंत पंचमी एवं गणतंत्र दिवस का पर्व मनाया गया

बिलासपुर टिकरापारा 26 जनवरी :- वसंत पंचमी को ऋतुओं का राजा कहा जाता है यह मौसम खाने पीने एवं घूमने के लिए बहुत उपयुक्त माना जाता है इस समय मौसम सदाबहार रहता है।

ब्रह्माकुमारीज टिकरापारा सेवाकेंद्र के प्रभुदर्शन भवन में मनाया गया वसंत पंचमी एवं गणतंत्र दिवस पर्व की शुभकामनाएं देते हुए बीके मंजू दीदीजी ने कहा कि जहॉं स्वयं ज्ञान के सागर परमपिता परमात्मा बहनों एवं माताओं को आगे रखकर संपूर्ण विश्व में ज्ञान का प्रकाश फैला रहे हैं इसी के यादगार दिवस के रूप में वसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजा की जाती है बेर, चना का भोग लगाते है विशेष पुस्तक रखते है और कहते है सरस्वती पूजा के दिन किताबों की पढ़ाई लिखाई नही करते, लेकिन जब हम थोड़े बड़े हुए तो लगने लगा कि मॉं सरस्वती तो ज्ञान की देवी है तो बहुत हमें आर्शीवाद देगी तो हमारी बुद्धि बहुत अच्छी हो जाएगीं लेकिन ये बाते इसलिए भी आती है कि किसी भी त्यौहार एवं उत्सव को हम पूर्ण रूप से भक्ति भाव में डूब कर ईश्वर की आराधना करें,

इस आयोजन में संस्था से जुड़े भाई बहनें सम्मिलित हुए, सभी ने सरस्वती वंदना की एवं गणतंत्र दिवस के पर्व पर ध्वजारोहण हुआ एवं सभी को प्रसाद वितरीत किया गया

Continue Reading
Advertisement